नीतू चंद्रा ने म्यूजिक वीडियो में भरा जोश, यह डांस देख सभी झूमने पर हो जाएंगे मजबूर
अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने गायिका पायल देव की म्यूजिक वीडियो 'इश्का' में अपने डांस से जोश भर दिया है. यह गाना शुक्रवार को 'स्पॉटलैंपई.कॉम' पर लॉन्च हो चुका है. 12 अगस्त के बाद यह गाना 9एक्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर उपलब्ध रहेगा.
मुंबई : अभिनेत्री नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने गायिका पायल देव की म्यूजिक वीडियो 'इश्का' में अपने डांस से जोश भर दिया है. अभिनेत्री के अनुसार यह डांस नंबर हर पीढ़ी को झूमने पर मजबूर कर देगा. अपने इस एकल गाने को लेकर पायल ने बताया, "इस शानदार डांस ट्रैक के वीडियो में नीतू चंद्रा हैं, जिन्होंने इसमें और भी जोश भर दिया है. उम्मीद है कि 'इश्का' संगीत प्रेमियों को पसंद आएगा."
वहीं 'इश्का' को लेकर नीतू का कहना है, "हर गाने की अपनी कहानी और अपनी धुन होती है. 'इश्का' में आप मुझे अलग अवतार में देखेंगे. यह गाना हर पीढ़ी के लोगों के लिए है, जिसे वे गा सकते हैं, गुनगुना सकते हैं और इस पर डांस भी कर सकते हैं."
यह भी पढ़ें : शमिता शेट्टी को जीजा राज कुंद्रा संग पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम करके आया मजा, एक्ट्रेस ने कही यह बात
यह गाना शुक्रवार को 'स्पॉटलैंपई.कॉम' पर लॉन्च हो चुका है. 12 अगस्त के बाद यह गाना 9एक्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर उपलब्ध रहेगा.