शाहरुख खान और करण जौहर को नीना गुप्ता ने बताया 'मतलबी' और 'चीप', वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) भी एक अभिनेत्री बनना चाहती थी. नीना गुप्ता अपनी बेटी के इस सपने के खिलाफ थी
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) भी एक अभिनेत्री बनना चाहती थी. नीना गुप्ता अपनी बेटी के इस सपने के खिलाफ थी. हाल ही में राजीव मसंद को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया. नीना ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और करण जौहर (Karan Johar) से भी गुजारिश की थी कि वे दोनों उनकी बेटी को समझाए. लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते नीना ने शाहरुख और करण को मतलबी बता दिया.
दरअसल, एक फ्लाइट के दौरान नीना की मुलाकात शाहरुख और करण से हुई थी. इसके बाद दोनों ने नीना को उन्हें बाद में कॉल करने को कहा था. फिर जब नीना ने दोनों को संपर्क करना चाहा, तब किसी ने भी कॉल नहीं उठाया. नीना ने मजाक में कहा कि, "कितने मतलबी और चीप लोग है."
यह भी पढ़ें:- एमएस धोनी की बेटी जीवा और शाहरुख खान की ये सुपर क्यूट फोटोज इंटरनेट पर हुई वायरल
आपको बता दें कि नीना गुप्ता साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' में नजर आई थी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और गजराज राव ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. अमित शर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. 'बधाई हो' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. यह फिल्म पिछले साल 18 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.