यामी गौतम ने महिला सशक्तिकरण को लेकर दिया ये बड़ा बयान

अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि बड़े पर्दे पर ज्यादा सशक्त महिलाओं की कहानियों को दिखाए जाने की जरूरत है. अभिनेत्री जल्द ही फिल्म 'उरी' में नजर आएंगी. यामी सैन्य बलों पर अधारित इस सच्ची कहानी का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित है......

यामी गौतम ने महिला सशक्तिकरण को लेकर दिया ये बड़ा बयान
अभिनेत्री यामी गौतम ( Photo Credit - IANS )

मुंबई:  अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि बड़े पर्दे पर ज्यादा सशक्त महिलाओं की कहानियों को दिखाए जाने की जरूरत है. अभिनेत्री जल्द ही फिल्म 'उरी' में नजर आएंगी. यामी सैन्य बलों पर अधारित इस सच्ची कहानी का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित है. इतना ही नहीं, इसने उन्हें भारतीय सेना की उन महिलाओं की कहानियों के सामने आने की उम्मीद दी है, जो अपने क्षेत्र में अग्रणी रहीं हैं. यामी ने एक बयान में कहा, "जिस तरह से कंटेंट विकसित हो रहा है और बेहतरीन कहानियां सामने आ रही हैं, उसमें ज्यादा सशक्त महिलाओं की कहानियों की बहुत जरूरत है.

हालिया फिल्मों में कुछ शानदार सशक्त प्रभावशाली महिलाओं के किरदार देखने को मिले हैं." यामी (29) भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल का रैंक पाने वाली पहली महिला पुनीता अरोड़ा और साल 1992 में सेना में महिलाओं को भर्ती करने के लिए तत्कालीन सेना प्रमुख को पत्र लिखने वाली और एक साल बाद ही इसका हिस्सा बन जाने वाली प्रिया झिंगन से प्रेरित हैं.

यह भी पढ़ें:  यामी गौतम के पोल डांस का VIDEO वायरल, अब तक 8 लाख से ज्यादा ने देखा

यामी ने कहा कि जब वह 'उरी' की शूटिंग कर रही थीं, उस समय वह सैन्य बलों के कर्मियों की कहानियों से बहुत प्रभावित हुईं. उन्होंने कहा कि इस तरह की कहानियों को जरूर सामने लाना चाहिए. 'उरी' में विक्की कौशल भी हैं, जो भारतीय कमांडो की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.


संबंधित खबरें

Chaava on Netflix: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई विक्की कौशल की 'छावा', थियेटर के बाद अब ओटीटी पर होगा धमाल

Chhaava OTT Release: विक्की कौशल की ‘छावा’ जल्द मचाएगी ओटीटी पर धमाल, Netflix पर देगी दस्तक

'Ek Jaadugar': विक्की कौशल बने ‘एक जादूगर’, शूजित सरकार की फिल्म में जादुई अवतार में आएंगे नजर (View Poster)

Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब; पढ़ें रिपोर्ट

\