Nawabzaade Trailer : DID के ये सितारें आपको हंसने पर कर देंगे मजबूर, देखें Video

फिल्म 'नवाबजादे' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया . इस फिल्म में राघव जुयाल, पुनीत पाठक और धर्मेश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Nawabzaade Trailer : DID के ये सितारें आपको हंसने पर कर देंगे मजबूर, देखें Video
फिल्म 'नवाबजादे' का ट्रेलर (Photo Credits : Youtube)

फिल्म 'नवाबजादे' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया . इस फिल्म में राघव जुयाल, पुनीत पाठक और धर्मेश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही इस फिल्म में ईशा रिखी को भी अहम भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा. ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म किसी लाफ्टर राइड से कम नहीं होगी. ट्रेलर में कुछ ऐसे डायलॉग हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. यह फिल्म तीन ऐसे दोस्तों की कहानी है जिन्हें एक ही लड़की से प्यार हो जाता है.जब फिल्म में राघव जुयाल, पुनीत पाठक और धर्मेश जैसे सितारें हो तो बेहतरीन डांस की उम्मीद तो हम लगा ही सकते हैं और कुछ ऐसा ही हुआ, फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी के साथ डांस का तड़का भी देखने को मिला.

ट्रेलर को रेमो डिसूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने लिखा कि, "यह रहा नवाबजादे फिल्म का ट्रेलर."

आपको बता दें कि जयेश प्रधान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. एक निर्देशक के रूप में यह उनकी पहली फिल्म है. इससे पहले वह कई बॉलीवुड फिल्मों के गाने कोरियोग्राफ कर चुके हैं. प्रदीप सिंह ने इस फिल्म की कहानी को लिखा है. लिजेल डिसूजा और मयूर के बरोट ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी और इसकी टक्कर संजय दत्त की 'साहेब बीवी और गैंगस्टर-3' से होगी. 'नवाबजादे' के सितारों को रेमो डिसूजा की एक फिल्म में भी देखा जाएगा. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.


संबंधित खबरें

Anil Kapoor in King: शाहरुख खान की 'किंग' में अनिल कपूर निभाएंगे मेंटर का रोल, 18-20 मई से शुरू होगी शूटिंग

Govinda-Sunita Controversy: गोविंदा की गैरमौजूदगी पर पत्नी सुनीता का बयान - 'घर बैठकर जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं'

भारत-पाक तनाव के बीच Mawra Hocane को 'सनम तेरी कसम' एल्बम के कवर से हटाया गया

Raid 2 Box Office Collection Day 11: 'रेड 2' ने दूसरे वीकेंड में भी दिखाई धमाकेदार पकड़, 124.51 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

\