महानायक अमिताभ बच्चन का अब खाने की प्लेट पर भी दिखेगा जलवा, मुंबई के रेस्टोरेंट में बेची जाएगी बिग बी के नाम की लजीज डिशेज

महानायक अमिताभ बच्चन काफी लंबे अर्से से अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं. पर्दे पर उनका जलवा आज भी बरकरार है, लेकिन अब सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि भोजन की थाली में भी उनकी इसी अदायगी का लुफ्त उठाया जा सकेगा.

महानायक अमिताभ बच्चन का अब खाने की प्लेट पर भी दिखेगा जलवा, मुंबई के रेस्टोरेंट में बेची जाएगी बिग बी के नाम की लजीज डिशेज
अमिताभ बच्चन (Image Credit: PTI)

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) काफी लंबे अर्से से अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं. पर्दे पर उनका जलवा आज भी बरकरार है, लेकिन अब सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि भोजन की थाली में भी उनकी इसी अदायगी का लुफ्त उठाया जा सकेगा. दरअसल, मुंबई में एक रेस्टोरेंट है जो अपने यहां ऐसे व्यंजन तैयार करने के लिए मशहूर है जो बॉलीवुड से संबंधित हो और अब इसी क्रम में इसने अपने यहां के मेन्यू में कुछ और व्यंजन जोड़े हैं, जिनका मकसद बॉलीवुड आइकॉन अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गानों और संवादों को सम्मानित करने से है.

बिग बी ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने पचास साल पूरे कर लिए हैं और उनके इसी ऐतिहासिक सफर का जश्न मनाने के लिए हिचकी (बॉलीवुड थीम पर आधारित मुंबई में स्थित रेस्टोबार) अपने यहां आने वाले ग्राहकों को अभिनेता के नाम और उन पर फिल्माए गए गानों पर व्यंजन परोस रहा है.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री से ले रहे हैं रिटायरमेंट? बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कह दी ऐसी बात

तो आप वहां जाकर 'आज मेरे पास पनीर चिली है', 'ये दोस्ती' और 'जुम्मा चुम्मा दे दे' सहित कई और भी लजीज डिशेज का लुफ्त उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, छह दिसंबर को अमिताभ बच्चन के मशहूर गानों को बजाकर बिग बी नाइट भी मनाया जाएगा. आपको यहां 'गोगो तुस्सी ग्रेट हो' नामक थाली भी मिल जाएगी और इसके अलावा शाहरुख नान, सलमान पान, कट रही है ना सलाद, कॉफी विद गरम, आलिया भात और अनुपम खीर भी चखने को मिलेंगे.


संबंधित खबरें

Amitabh Bachchan Video: बिग बी अमिताभ बच्चन अपने बंगले 'जलसा' के बाहर फैंस से मिले; किया धन्यवाद

Mankhurd Pit Bull News: मुंबई के मानखुर्द में पिटबुल मालिक ने 11 साल के बच्चे पर कुत्ते को छोड़ा, VIDEO वायरल होने पर गिरफ्तार

Ganeshotsav 2025: कोंकण रेलवे की अनोखी पहल, अब ट्रेन से अपनी कार को मुंबई से भेज सकते हैं गोवा

Mumbai Water Lakes Update 20 July: मुंबईकरों के लिए बड़ी राहत, पानी सप्लाई करने वाली झीलों में अब तक 82.07% जलभंडार जमा; कटौती का संकट ख़त्म!

\