मुंबई पुलिस के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने अपने आखिरी दिनों में इंटरनेट पर 'दर्द रहित मौत' को किया था सर्च
मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के अनुसार, सुशांत ने गूगल पर दर्द रहित मौत, सिजोफ्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर जैसे शब्दों को सर्च किया था.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने मृत्यु और मानसिक विकार से संबंधित कई शब्दों को गूगल (Google) पर सर्च किया था. मुंबई पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. सुशांत 14 जुलाई को अपने बांद्रा स्थित आवास पर फांसी के फंदे से लटके हुए मिले थे. मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के अनुसार, सुशांत ने गूगल पर दर्द रहित मौत, सिजोफ्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर जैसे शब्दों को सर्च किया था. कमिश्नर सिंह ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया.
जानकारी साझा करते हुए विख्यात फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "आयुक्त परम बीर सिंह ने आज प्रेस को कुछ बातें बताईं."
उन्होंने लिखा, "सुशांत ने गूगल पर आर्टिकल और अपने नाम को खोजा था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके बारे में क्या लिखा जा रहा है. उन्होंने दर्द रहित मौत, सिजोफ्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर के बारे में भी सर्च किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुंबई पुलिस ने भी बताया, "जनवरी 2019 से जून 2020 तक के सभी बैंक स्टेटमेंट का विश्लेषण किया गया है. खाते में लगभग 14.5 करोड़ रुपये जमा थे. शीर्ष पुलिस अधिकारी ने यह भी उल्लेख किया कि चार करोड़ रुपये का सावधि जमा (फिकस्ड डिपॉजिट) भी है."