आलिया भट्ट और रणबीर कपूर करने जा रहे हैं शादी? मुकेश भट्ट ने बताई सच्चाई

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं. हाल ही में ऐसा भी कहा जा रहा था कि आलिया अपनी शादी में सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहनेंगी. अभी तक रणबीर और आलिया में से किसी ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा है मगर अब मुकेश भट्ट ने इन खबरों की सच्चाई बताई है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Photo Credits: Instagram)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की खबरें कई बार  सामने आ चुकी हैं. हाल ही में ऐसा भी कहा जा रहा था कि आलिया अपनी शादी में सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहनेंगी. अभी तक रणबीर और आलिया में से किसी ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा है मगर अब मुकेश भट्ट ने इन खबरों की सच्चाई बताई है. इन डॉट कॉम से बात करते हुए मुकेश भट्ट ने कहा कि," ये सब बकवास है. कौन ऐसी अफवाहें फैला रहा है."

वेब पोर्टल ने आलिया के भाई राहुल भट्ट से भी बातचीत की. राहुल ने कहा कि, "आलिया मेरी सौतेली बहन है. हम लोग साथ नहीं रहते हैं. मुझे उनकी जिंदगी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है. मुझे रणबीर-आलिया की जोड़ी पसंद है. अगर मुझे निमंत्रण दिया जाता है तो मैं जश्न का हिस्सा बनना चाहूंगा."

यह भी पढ़ें:- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार विज्ञापन में एक साथ आए नजर

आपको बता दें कि रणबीर और आलिया जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले निर्मित यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. पहले फिल्म इसी साल क्रिसमस के अवसर पर आने वाली थी मगर बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया.

Share Now

\