MS Dhoni Retires: महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट पर सुशांत सिंह राजपूत ने कही थी ये बात, देखें Video
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बीते दिनों घोषणा करते हुए बताया कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले रहे हैं. इसे लेकर देश और दुनियाभर से उनके चाहनेवाले उन्हें विदाई देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
MS Dhoni Retires: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने बीते दिनों घोषणा करते हुए बताया कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले रहे हैं. इसे लेकर देश और दुनियाभर से उनके चाहनेवाले उन्हें विदाई देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं. जब भी धोनी के करियर की बात करते हैं तो कहीं न कहीं बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का नाम भी जुड़ जाता है. धोनी की बायोपिक फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (MS Dhoni: The Untold Story) में उनका मुख्य किरदार निभानेवाले सुशांत ने उनके किरदार को इतना बखूभी निभाया कि लोग सुशांत को भी धोनी के रूप में पहचानने लगे.
अब जहां धोनी ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है वहीं उन्हें लेकर सुशांत का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है. इंडिया टुडे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जब सुशांत से कहा गया कि क्या उन्हें नहीं लगता कि धोनी को अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए? तो उन्होंने कहा था, "ये फैसला उनसे बेहतर तो कोई नहीं ले सकता है. जब आप एक ऐसे व्यक्ति की बात करते हैं जिसने इतने समय तक देश की सेवा की है तो इसका जवाब भी वो ही बेहतर दे पाएंगे."
जब धोनी को लेकर बात करते नजर आए सुशांत:
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर से MS Dhoni शोक में, मैनेजर अरुण पांडे ने किया खुलासा
इसमें कोई शक नहीं कि सुशांत धोनी से काफी प्रेरित थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत ने कई दफा धोनी से मुलाकात भी की थी और उनकी अच्छी दोस्ती भी दी. सुशांत की मौत के बाद धोनी भी काफी दुखी हुए थे और इस बात पर विश्वास नहीं कर पाए थे कि वो अब नहीं रहे.
धोनी के जीवन पर बनी फिल्म सुशांत के करियर की सबसे महत्वपूर्ण और सफल फिल्मों में से एक थी. यही वजह है कि आज जब धोनी ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा को तो लोग सुशांत को भी याद करने लगे.