पश्चिम बंगाल: Mithun Chakraborty से पूछताछ कर रही है पुलिस, चुनाव के दौरान लगा था भड़काऊ भाषण देने का आरोप

वेटेरन एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती से आज कोलकाता पुलिस वर्चुअल माध्यम से पूछताछ में जुटी हुई है. एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देकर विभिन्न संप्रदाय के लोगों के बीच नफरत फैलाने का प्रयास किया.

मिथुन चक्रवर्ती (Photo Credits: ANI)

West Bengal: वेटेरन एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से आज कोलकाता पुलिस वर्चुअल माध्यम से पूछताछ में जुटी हुई है. एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान भड़काऊ भाषण देकर विभिन्न संप्रदाय के लोगों के बीच नफरत फैलाने का प्रयास किया. इस मामले में बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट दिलीप घोष और मिथुन चक्रवर्ती एक खिलाफ मानिकतला पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

तृणमूल कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि अभिनेता ने अपने भाषण में लोगों को भड़काने की कोशिश की और वहां की शांति को भंग करने का प्रयास किया है. इस बात को लेकर उनपर आईपीसी की धारा 153 (A), 504 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिंसा भड़काने के मामले में मिथुन चक्रवर्ती वीडियो कॉन्फ्रेंस से पूछताछ में शामिल हों : उच्च न्यायालय

गौरतलब है कि आज मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन है और वें  71 साल के हो चुके हैं. अपने जन्मदिन के भी अभिनेता को अपने ऊपर दर्ज एफईआर के चलते पुलिस के सवालों का जवाब देना पड़ रहा है. कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए एक्टर से आज पुलिस ने ऑनलाइन पूछताछ की.

Share Now

\