Mithun Chakraborty को BMC ने थमाया नोटिस, मलाड में अवैध निर्माण को लेकर उठे सवाल
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला उनकी एक्टिंग या राजनीति से नहीं, बल्कि अवैध निर्माण से जुड़ा है.
Mithun Chakraborty Gets BMC Notice: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला उनकी एक्टिंग या राजनीति से नहीं, बल्कि अवैध निर्माण से जुड़ा है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने मुंबई के माध क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसते हुए अब मिथुन चक्रवर्ती को भी नोटिस थमा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती पर आरोप है कि उन्होंने मलाड के एरंगल गांव में एक प्लॉट पर ग्राउंड फ्लोर का एक अवैध निर्माण कराया है. बीएमसी ने इस पर उन्हें शो कॉज नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है कि इस निर्माण को क्यों न तोड़ा जाए. अगर मिथुन जवाब नहीं देते या संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाते, तो बीएमसी इसे ध्वस्त कर सकती है.
सिविक अधिकारियों के अनुसार, यह निर्माण पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है. साथ ही, बीएमसी ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर जवाब नहीं मिला तो कानूनी कार्रवाई की भी संभावना है. इस मामले में अभी मिथुन चक्रवर्ती या उनकी ओर से किसी अधिकृत व्यक्ति का बयान सामने नहीं आया है.
मिथुन को बीएमसी का नोटिस:
गौरतलब है कि मुंबई में बीएमसी इन दिनों अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. कई बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं और अब मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी इसी कड़ी में जुड़ गया है. अब देखना होगा कि मिथुन इस नोटिस पर क्या जवाब देते हैं और यह मामला आगे किस दिशा में बढ़ता है.