महिला रेसलर ने की राखी सावंत की पिटाई, मीका सिंह ने उड़ाया मजाक, देखें Video
राखी सावंत एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. हाल ही में उनको एक रेसलर ने लड़ते हुए देखा गया था. लड़ाई के दौरान रेसलर ने राखी को कंधे पर उठाकर पटक दिया.
राखी सावंत एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. हाल ही में उनको एक रेसलर ने लड़ते हुए देखा गया था. लड़ाई के दौरान रेसलर ने राखी को कंधे पर उठाकर पटक दिया. इस वजह से राखी को चोट आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. राखी सावंत ने तनुश्री को इस बात के लिए जिम्मेदार ठहराया है. राखी ने कहा कि, "रीबेल ने जानबूझकर मुझे नुकसान पहुंचाया है. तनुश्री दत्ता ने उन्हें पैसे दिए हैं और इसलिए उसने मुझे चोट पहुंचाई ताकि मैं कभी डांस न कर पाऊं. मैं अपने फैन्स से यह गुजारिश करती हूं कि वे मेरा समर्थन करें ताकि मैं अंग्रेजो से लड़ सकूं."
अब मीका सिंह ने राखी सावंत का मजाक उड़ाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, " जब से पहना है मैंने यह इश्क सेहरा खलीबली हो गया है दिल. मेरा बेटा छा गया. राखी सावंत रेसलिंग में धमाल मचा रही है."
यह भी पढ़ें:- राखी सावंत ने 'सुरैय्या' गाने पर किया बोल्ड बिकिनी डांस, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने
बता दें कि यह किस्सा पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम का है. महिला रेसलर रीबेल ने पंचकुला की महिलाओं को उनसे लड़ने की चुनौती दी थी. राखी सावंत ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और रिंग में चली गई लेकिन रीबेल से लड़ने से पहले राखी ने उनको एक चैलेंज दिया. राखी ने रीबेल को उनके साथ डांस करने को कहा. चुनौती के अनुसार रीबेल ने राखी के साथ एक गाने पर डांस किया. डांस के एकदम बाद रीबेल ने राखी को कंधे पर उठाकर पटक दिया.