Video: मिका सिंह ने फ्लाइट का पूरा बिजनेस क्लास किया बुक, सिंगर शान समेत सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास
मिका सिंह ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि उन्होंने एमिरेट्स की फ्लाइट का पूरा बिजनेस क्लास बुक कर लिया है
मिका सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसको लेकर अब इंटरनेट पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई है. मिका ने हाल ही में डलास में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के बाद एमिरेट्स एयरलाइन्स की पूरी बिजनेस क्लास को बुक कर लिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा, “एक समय था जब माइकल जैक्सन चाहते थे कि वो प्लेन में एकांत रहकर यात्रा करें और आज मैंने ये चीज कर दिखाई है. इस कम्पार्टमेंट में मेरे सिवा एक भी व्यक्ति मौजूद नहीं है और मैंने 10 के 10 सीट्स को अपने नाम पर बुक करा लिया है ताकि मैं बिना किसी तरह की डिस्टर्बेंस के यात्रा कर सकूं.”
इस वीडियो को शेयर कर मिका ने कैप्शन दिया, “गुड मॉर्निंग, जस्ट अभी दुबई पहुंचा हूं और बस मजे के लिए मैंने पूरा फर्स्ट क्लास बुक कर लिया है. एमिरेट्स बेस्ट है. अब मैं लोडेड हूं.”
इस वीडियो में मिका जमकर अपना बखान करते दिखे और अपनी शान-ओ-शौकत अपने फैंस को दिखाई. इस वीडियो को देखने के बाद मिका के कई सारे फैंस नाराज हो गए. उन्होंने मिका की इस हरकत को कतई पसंद नहीं किया और उन्हें जमकर फटकार लगाई. मिका के इस पोस्ट के कमेंट्स सेक्शन में लोगों ने कहा कि अगर उनके पास इतने ही पैसे थे वो उन्हें इसका उपयोग मानव सेवा के लिए करना चाहिए. यूजर्स ने ये भी कहा कि इस तरह से मिका ने पैसों की बर्बादी ही की है.
मिका का ये वीडियो इंडस्ट्री में उनके करीबियों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया. सिंगर शान ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर मिका को टैग किया और उन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने मिका की तरह ही अपने परिवार के लिए पूरा आर्केड बुक कर लिया है और अब वो वहां आराम से एंजॉय कर रहे हैं. शान ने कहा कि वो अब मिका के पदचिन्हों पर चल पड़े हैं.
सोचने वाली बात ये भी है कि सोशल मीडिया पर मिका के कुछ फैंस ने उनकी इस हरकत को सही बताते हुए उनकी तारीफ भी की. अब इसके बाद इस वीडियो को लेकर मतभेद के चलते लोगों के बीच अब भी बहस जारी है.