कोरोना संकट में मानुषी छिल्लर इस तरह से कर रही हैं बच्चों की मदद
मानुषी छिल्लर (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री और पूर्व मिस वल्र्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने कहा कि वह यह जानकर हैरान हैं कि बच्चों को वह बचपना नहीं मिल पा रहा है, जिसके वे हकदार हैं. उन्होंने कहा, "मेरा बचपन स्वस्थ और सुरक्षित रहा है, जिसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. आज मुझे अपनी परवरिश के महत्व का एहसास हुआ है, जिसके चलते सोचने समझने का मौका मिला है और मुझे वो बना दिया है, जो आज मैं हूं."

अभिनेत्री का कहना है कि बढ़ता संकट बच्चों के लिए खतरा है. मानुषी ने कहा, "मैं यह जानकर अंदर से बहुत परेशान हूं कि मेरे देश के कितने बच्चों को वह बचपन नहीं मिला है जिसके वे हकदार हैं. वर्तमान महामारी, उनके लिए खतरा बढ़ रहा है जब वे इतनी कम उम्र में हैं. लेकिन हम एक साथ इसमें सुधार ला सकते हैं." यह भी पढ़े: ‘वंडर वुमन’ सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि मानसिक स्थिति भी है : मानुषी छिल्लर

 

View this post on Instagram

 

I have been blessed and fortunate enough to have had a safe, healthy and happy childhood. Today I realise the importance of my upbringing that has impacted and shaped my value system, my perspective towards the world and people, and has also made me the person that I am today. Thus, it’s deeply disturbing to know how many children in my country don’t get the childhood that they deserve. The current pandemic is only increasing the threat for them when they are at such an impressionable age. But we can together make a difference. UNICEF is providing urgent and life saving support to vulnerable children. I’m supporting them and you can too. Support the Childhood Challenge initiative by sharing your happiest childhood memory and donate to UNICEF India the amount equal to the year you were born in. Let’s pledge to make the world a better place for all children and particularly save those in crisis situations. @unicefindia #ChildhoodChallenge

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on

यूनिसेफ द्वारा पहल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रभावित बच्चों को तत्काल जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने का काम कर रहे हैं. मानुषी ने कहा कि मैं यूनिसेफ भारत के इस पहल का समर्थन कर रही हूं आप भी करिए. आप अपने जन्मतिथी के वर्ष के बराबर पैसा डोनेट कर सकते हैं.