Manmarziyaan Quick Movie Review : मजेदार है तापसी, विक्की और अभिषेक का यह लव ट्रायंगल

अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म 'मनमर्जियां' इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. फिल्म के गाने और ट्रेलर दर्शकों को काफी अच्छे लगे थे. अभिषेक बच्चन काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापिसी कर रहे हैं.

Manmarziyaan Quick Movie Review : मजेदार है तापसी, विक्की और अभिषेक का यह लव ट्रायंगल
फिल्म 'मनमर्जियां' का पोस्टर (Photo Credits : Twitter)

अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म 'मनमर्जियां' इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. फिल्म के गाने और ट्रेलर दर्शकों को काफी अच्छे लगे थे. अभिषेक बच्चन काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापिसी कर रहे हैं. फैन्स उनके कमबैक को लेकर काफी एक्साइटेड है. यह एक लव ट्रायंगल स्टोरी है और इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है. अभी हम इस फिल्म का मीडिया शो देख रहे हैं और सीधा आपके लिए इसका क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.

फिल्म का पहला हाफ ख़त्म हो चुका है. रूमी (तापसी) और विक्की ( विक्की कौशल) एक दूसरे से प्यार करते हैं. यह बात रूमी के घरवालों को पता लग जाती है और वे किसी और से रूमी की शादी कराने का फैसला लेते है. रूमी चाहती है कि विक्की उसके घरवालो से शादी की बात करने आए लेकिन विक्की इस प्रकार की जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं है.

वहीं रूमी के घरवाले एक मैरिज कंपनी द्वारा अभिषेक बच्चन से उसकी शादी की बात करते हैं. विक्की इस बात से परेशान हो जाता है कि तापसी की शादी किसी और से हो रही है. वह मेहंदी के दिन तापसी को भागने के लिए कहता हैं. फिल्म का पहला हाफ काफी अच्छा है. तापसी, विक्की और अभिषेक का अभिनय काबिले तारीफ है. फिल्म काफी मजेदार है और म्यूजिक भी काफी अच्छा है. लेकिन फिल्म में गाने काफी ज्यादा है.

इस फिल्म के फुल रिव्यू के लिए हमारे साथ बने रहे. उम्मीद है आपको हमारा यह शॉर्ट रिव्यू पसंद आया होगा


संबंधित खबरें

'एक भी बेगुनाह को मारना, पूरी कायनात को मारने के बराबर है', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले सलमान खान

Avneet Kaur ने बिखेरा हुस्न का जलवा, इंस्टाग्राम पर शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें (View Pics)

'Param Sundari': जान्हवी कपूर को स्कूटी सिखाते नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्म 'परम सुंदरी' में आएंगे साथ नजर (View Pics)

'NaagZilla': कार्तिक आर्यन बने ‘प्रेयमवदेश्वर प्यारे चंद’, 'नागजिल्ला' से मचाएंगे नागलोक में तहलका (Watch Video)

\