मणिकर्णिका विवाद: कंगना ने कहा- मैं फिल्ममेकर अपनी मेहनत से बनी हूं, पापा की वजह से नहीं
कंगना रनौत (फोटो क्रेडिट : instagram)

कंगना रनौत  की  फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.  इस  फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं . लेकिन फिल्म को लेकर विवादों का सिलसिला अब भी जारी हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  और फिल्म के को - डायरेक्टर क्रिश (Krish) के बीच फिल्म के क्रेडिट को लेकर हुआ विवाद काफी सुर्खियों बटोर रहा हैं.

कंगना ने आज मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "फिल्म अब रिलीज हो चुकी हैं. ये फिल्म थिएटर में आ चुकी हैं और इस फिल्म को मैंने डायरेक्ट किया हैं. अब इसका तो कुछ नहीं हो सकता." कंगना ने आगे ये भी कहा कि, "मुझ पर आरोप लगाने से बेहतर यह होगा की आप मेहनत करे. मुझे  इंडस्ट्री में 10 साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद सफलता मिली हैं. आपको मुझसे सीख लेनी चाहिए. न की मुझ पर आरोप लगाने चाहिए."

 

 

View this post on Instagram

 

Bolder in black and white #KanganaRanaut #blackandwhite #bold

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

इसके आगे कंगना ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताते हुए कहा कि 'मैंने भी कई फिल्मो में 5 मिनट के रोल किए हैं. करियर की शुरुआत में मुझे भी फिल्म से लास्ट मिनट मे निकाला गया हैं. मेरे भी रोल काटे गए हैं. लेकिन मैंने आज बॉलीवुड में मेरी अलग जगह बनाई हैं. इतना ही नहीं बल्कि 3 बार मुझे नेशनल अवार्ड से सम्मानित भी किया गया हैं.  बॉलीवुड में मेरी अलग छवि  मेरी मेहनत और लगन से बनी हैं और यह जगह  मेरे पापाने नहीं दी हैं . तो प्लीज ये रोना धोना लेकर मेरे पास मत आना."

आगे बात करते हुए कंगना ने यह भी कहा कि, "एक डायरेक्टर के तौर पर मैंने जो फैसला लिया है वो मैंने किरदार के हिसाब से लिया हैं. जो लोंग मेरा विरोध कर रहे हैं उन्हें मेरे से प्रेरणा लेनी चाहिए. कंगना ने आगे ये भी कहा कि मैं एक और मूवी डायरेक्ट करुँगी और वो फिल्म 'मणिकर्णिका ' से भी बेहतर होगी. साथ ही कंगना ने क्रिश पर निशाना साधते हुए कहा, "आप अपूर्व से अच्छी कहानी लेकर एक मूवी डायरेक्ट कीजिये और मुझे मजा चखाइए."