पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनसे कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (केआईएफएफ) में मिलने की इच्छा जताई.

ममता बनर्जी ने और अभिनेता शाहरुख खान (Photo Credit: Facebook)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनसे कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (केआईएफएफ) में मिलने की इच्छा जताई. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, "आपको जन्मदिन की बधाई शाहरुख. हमेशा खुश और स्वस्थ रहें। गर्व है कि आप बंगाल के ब्रैंड एंबैसडर हैं."

केआईएफएफ में शाहरुख खान की उपस्थिति के बारे में ममता ने कहा, "आप अपनी फिल्मों के साथ हमारा मनोरंजन करते रहें और अपने जीवन में सफलाएं हासिल करें. हम जल्द ही कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव 2018 में मिलेंगे." यह बी पढ़ें- शाहरुख खान के शानदार बर्थडे केक की फोटो आई सामने, इंटरनेट पर Viral हुई फोटो

शाहरुख इस साल 53 साल के हो गए हैं और इसी मौके पर उनकी आगामी फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर रिलीज किया गया. आनंद. एल. राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख के अलावा, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में शाहरुख को एक बौने के किरदार में हैं। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव की शुरुआत 10 नवंबर को होगी और इसका समापन 17 नवंबर को होगा.

Share Now

\