मालविका मोहन अपनी सफलता पर ने कहा- आप जिनके साथ काम करते हैं, वे लोग आपके करियर में योगदान देते हैं

फिल्म निर्माता मजीद मजीदी की पहली भारत केंद्रित फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड' से अपनी पहचान बना चुकी मालविका मोहन का मानना है जिस टीम के साथ आप काम करते हैं, आपके करियर को आगे बढ़ाने में उस टीम का बहुत योगदान होता है..

मालविका मोहन (Photo Credit- Instagram)

मुंबई:  फिल्म निर्माता मजीद मजीदी (Majid Majidi) की पहली भारत केंद्रित फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड' (Beyond the Clouds) से अपनी पहचान बना चुकी मालविका मोहन (Malavika Mohanan) का मानना है जिस टीम के साथ आप काम करते हैं, आपके करियर को आगे बढ़ाने में उस टीम का बहुत योगदान होता है.

हाल ही में रजनीकांत की फिल्म 'पेट्टा' (Petta) के जरिये बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चख चुकीं मालविका ने कहा कि वह भारतीय फिल्म उद्योग में बेहतरीन प्रतिभाओं के साथ काम करना चाहती हैं. मजीदी की फिल्म  'बियॉन्ड द क्लाउड' ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित की गई है.

यह भी पढ़ें: ईशान खट्टर ने शाहिद कपूर को लेकर कही ये दिल छूने लेने वाली बात

उन्होंने कहा "काम करने के लिए आपके द्वारा किसी को चुने जाने का तो सवाल ही नहीं है. और मैं तो बिल्कुल नयी हूं इसलिए अपने लिए निर्णय ले पाना बहुत ही मुश्किल है. मैं दिन खत्म होने के बाद देखती हूं कि मुझे क्या काम मिला. लेकिन मैं अच्छे कलाकारों, अच्छे निर्देशकों और अच्छे अभिनेताओं के साथ काम करना चाहती हूं."

Share Now

\