Malvi Malhotra ने किया खुलासा, कहा- आरोपी योगेश कुमार उनका चेहरा खराब करना चाहता था
मालवी ने बताया कि योगेश से वो महज 3 बार मिली है. उनकी पहली दो मुलाकतें प्रोफेशनल ग्राउंड पर हुई थी, क्योंकि वो एक म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहता था.
टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा (Malvi Malhotra) पर हाल ही में प्रोड्यूसर योगेश कुमार (Yogesh Kumar) चाकू से हमला किया. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया. मालवी का इलाज इस समय कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है. जबकि पुलिस ने योगेश कुमार का भी पता लगा लिया हैं. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है. जबकि वहीं बॉम्बे टाइम्स से खास बात करते हुए मालवी ने बताया कि योगेश दरअसल उनके चेहरे को खराब करना चाहता था. मालवी कहती हैं मैं दुबई में 15 दिन रहने के बाद हाल ही में लौटी थी. योगेश मुझे फोन पर स्टॉक करता था. मैंने उसका नंबर बंद कर दिया था. जिसके बाद वो दूसरे नंबर से परेशान करता था.
घटना के दिन को याद करते हुए मालवी कहती हैं कि मेरे घर के 5 मिनट दूरी पर एक कॉफ़ी शॉप है वहां से मैं वापस लौट रही थी. तभी अचानक से योगेश अपनी कार से आया और मुझसे बात करने पर जोर देने लगा. जिसके बाद मैंने उसे तमाशा ना करने के लिए कहा. जिसे बाद वो अपनी कार की तरफ लपका और चाकू निकालकर वार किया. असल में वो मेरे चेहरे पर हमला करना चाहता था लेकिन मैंने अपना हाथ चेहरे पर रख लिया. उसकी चौक मेरे दाहिने हाथ पर लगी और गहरा घाव दे गई. जिसे बाद मैं जमीन पर गिर गई क्योंकि मेरे हाथ से काफी खून बह रहा था. मालवी ने आगे बताया कि हमले के बाद कुछ लोग मेरी मदद के लिए सामने आए और मुझे अस्पताल लेकर आए.
मालवी ने बताया कि योगेश से वो महज 3 बार मिली है. उनकी पहली दो मुलाकतें प्रोफेशनल ग्राउंड पर हुई थी, क्योंकि वो एक म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहता था. वो टीवी की कई टॉप एक्ट्रेस के साथ कर चुका है. लेकिन उसने तीसरी मीटिंग में मालवी से अपने प्यार का इजहार कर दिया. जबकि मालवी ऐसा करने से साफ़ मना कर दिया.