Makar Sankranti 2023, Songs List: Kai Po Che से लेकर Udi Udi Jaaye, बॉलीवुड म्यूजिक ट्रैक जो पतंग महोत्सव प्लेलिस्ट के लिए बिल्कुल परफैक्ट हैं (Watch Videos)

चलिए अपने व्यस्त शेड्यूल से कुछ वक्त निकालिए और इस त्योहारी सीजन में पतंगबाजी का आनंद उठाइए. पर हां इन गानों को प्ले करना न भूलें.

जी म्यूजिक कंपनी (Photo Credits: Youtube)

Makar Sankranti 2023, Songs List:इस साल 14 जनवरी को पूरे भारत में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. इसका मतलब है कि समय काफी नजदीक है. इस खास दिन पर जहां लोग तरह तरह के पकवान का लुत्फ उठाते हैं, वहीं इस दिन पतंग खेलने का भी रिवाज है. तो देर किस बात की आप भी कमर कस लें और थोड़ा सा वक्त निकालकर पतंगबाजी के लिए निकल जाएं. पर हां इस खास त्योहार को और भी खास बनाने के लिए हम पतंग पर बेस्ड ऐसे बॉलीवुड गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें सुनने के बाद आपको दोगुना मजा आने वाला है.

उड़ी उड़ी जाय

यह गाना रहीस फिल्म का है जोकि शाहरुख खान और महिरा खान पर बेस्ड है. इन दोनों की हॉट केमिस्ट्री के साथ साथ गाने के लिरिक्स भी काफी शानदार हैं.

काई पो चे 

यह फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना है. इसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय की काईट फाइटिंग भी दिखाई गई हैं. पतंगबाजी के लिए यह एक परफैक्ट गाना है.

रुत आ गई रे

यह गाना सुपरस्टार आमिर खान और नंदिता दास पर फिल्माया गया है. यह गाना ग्लैमरस तो नहीं पर बेहद ही शानदार है.

मांझा

यह फिल्म काई पो चे का गाना है, गाने में सुशांत सिंह राजपूत, अमित साध और राजकुमार राव नजर आते हैं. पतंगबाजी के अलावा भी यह गाना और भी भावनाएं लिए नजर आता है.

Share Now

\