CM Yogi Adityanath Film City Project: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों मुंबई में हैं जहां वो अपने प्रस्तावित नॉएडा फिल्म सिटी प्रोजेक्ट का जोरों शोरों से प्रचार कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जानेवाले अक्षय कुमार से भी मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से भी अपनी इस नई फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर चर्चा की. इन सब के अलावा सीएम योगी ने आज मुंबई में लखनऊ म्युनिसिपल कारपोरेशन की 200 करोड़ का बॉन्ड लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लॉन्च किया.
अब सीएम योगी आदित्यनाथ के फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर महाराष्ट्र सरकार और इसके मंत्रियों ने अपने प्रतिक्रिया दी है जिसे सुनने के बाद यही कहा जा सकता है कि ये अब सियासी रंग लेता हुआ दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा, "अपनी स्थापना से लेकर पिछले 100 साल से फिल्म इंडस्ट्री यही (मुंबई) मौजूद है. मुझे नहीं लगता कि कोई और राज्य वो सुविधाएं दे पाता जो मुंबई ने दिया है. हमारे यहां बेहतर कानून व्यवस्था है. मुझे विश्ववास है कि फिल्म इंडस्ट्री और कही नहीं जाएगी. उन्हें (सीएम योगी आदित्यनाथ) को कोशिशें कर लेने दीजिये."
Over 100 years ago film industry was established here. I don’t think any other state could've provided facilities that Mumbai has. We've better law & order. I'm confident the film Industry can't go elsewhere. Let him (UP CM) make efforts: Anil Deshmukh, Maharashtra Home Minister pic.twitter.com/5cZ6MJHyFu
— ANI (@ANI) December 2, 2020
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इंडियन मर्चेंट चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स में अपनी एक बैठक के दौरान कहा कि प्रगति के लिए आपस में प्रतियोगिता होना ठीक है लेकिन हम किसी को भी डराकर और धमकाकर जबरन व्यापार ले जाने नहीं देंगे.
इसी के साथ शिव सेना नेता संजय राउत ने भी सीएम योगी के फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर तंज कसते हुए कहा, "मुंबई की फिल्म सिटी को कोई यहां से ले जाने की बात अगर करता है तो पहले योगी जी ये बताएं कि नोएडा फिल्म सिटी की अभी क्या हालत है?"