Dr Shri Ram Lagoo की याद में महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, महान कलाकार के नाम पर दिया जाएगा अवार्ड
भारतीय फिल्म जगत के मशहूर कलाकार डॉक्टर. श्रीराम लागू के सम्मान में महाराष्ट्र सरकार फिल्म कलाकारों को पुरस्कार देगी. सरकार ने 2 मार्च, सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस अवॉर्ड को 'द नटसम्राट श्रीराम लागू पुरस्कार' के नाम से जाना जाएगा. इस पुरस्कार मराठी थिएटर में उमदा काम परफॉर्मेंस देने वाले कलाकारों को दिया जाएगा.
भारतीय फिल्म जगत के मशहूर कलाकार डॉक्टर. श्रीराम लागू (Dr. Shriram Lagoo) के सम्मान में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) फिल्म कलाकारों को पुरस्कार देगी. सरकार ने 2 मार्च, सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस अवॉर्ड को 'द नटसम्राट श्रीराम लागू पुरस्कार' (Natsamrat Shriram Lagoo Award) के नाम से जाना जाएगा. ये पुरस्कार मराठी थिएटर में उमदा परफॉर्मेंस देने वाले कलाकारों को दिया जाएगा.
इस बात की जानकारी देते हुए एएनआई ने ट्विटर पर लिखा, "महाराष्ट्र सरकार के कल्चरल अफेयर्स डिपार्टमेंट ने एक्टर श्रीराम लागू के नाम पर अवॉर्ड की घोषणा की है. 'नटसम्राट श्रीराम लागू' ये पुरस्कार मराठी सिनेमा में बेहतरीन काम के लिए दिया जाएगा. ये भी पढ़ें: वरिष्ठ अभिनेता श्रीराम लागू का निधन, 92 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
आपको बता दें कि बीते वर्ष 17 दिसंबर को उनका निधन हो गया था. वो 92 साल के थे. 1927 में महाराष्ट्र के सतारा में जन्मे और पेशे से प्रशिक्षित ईएनटी (कान, नाक, गला विशेषज्ञ) सर्जन श्रीराम लागू ने राज्य में रंगमंच के विकास में अहम भूमिका निभाई. वह अपने प्रगतिशील एवं तार्किक विचारों के लिए जाने जाते रहे.
डॉक्टरी छोड़कर पूर्ण रूप से अभिनय के क्षेत्र में उतरे लागू ने वी शांताराम की फिल्म ‘पिंजरा’ (1972) से सिनेमा जगत में व्यावसायिक सफलता की शुरूआत की. अभिनेता के तौर पर मराठी नाटकों जैसे ‘नटसम्राट’ और ‘हिमालयाची साउली’ तथा ‘पिंजरा’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से उन्होंने लोकप्रियता बटोरी. उन्होंने हिंदी फिल्म ‘एक दिन अचानक’, ‘घरौंदा’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘लावारिस’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. रिचर्ड एटेनबरो की फिल्म ‘गांधी’ में उन्होंने गोपाल कृष्ण गोखले की भूमिका निभाई थी.
(With Inputs from Bhasha)