Maha Kumbh 2025: खुद को छुपाकर पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा, संगम में लगाई डुबकी (Watch Video)
महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज के संगम पर पहुंच रहे हैं. इसी बीच, बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने भी शनिवार को महाकुंभ का रुख किया.
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज के संगम पर पहुंच रहे हैं. इसी बीच, बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने भी शनिवार को महाकुंभ का रुख किया. रेमो ने काले कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ था, जिसके कारण उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था. हालांकि, संगम किनारे सीढ़ियों से गुजरते वक्त एक महिला ने उन्हें पहचान लिया. उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जोकि वायरल हो गया है.
रेमो ने अपनी पत्नी लिजेल के साथ संगम में डुबकी लगाई और नाव की सवारी की. उन्होंने पक्षियों को नमकीन खिलाई और स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के प्रवचन सुने. रेमो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह ध्यान लगाते और आध्यात्मिक अनुभव लेते नजर आए. रेमो ने मीडिया से बातचीत में कहा, "महादेव और मेरे चाहने वाले मेरे साथ हैं, तो मुझे किसी चीज़ का डर नहीं है." यह बयान उन्होंने कुछ दिनों पहले मिली जान से मारने की धमकी के सवाल पर दिया.
महा कुंभ में पहुंचे रेमो डिसूजा:
स्वामी कैलाशानन्द गिरि का आशिर्वाद लेते हुए:
महाकुंभ में रेमो का यह आध्यात्मिक सफर उनके प्रशंसकों के लिए प्रेरणादायक है. उनका यह अनुभव सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.