माधुरी दीक्षित अब बेटे को सीखा रही हैं कथक के स्टेप्स, वीडियो जीत लेगा आपका दिल

इस वीडियो की शुरुआत में अरिन तबला बजा रहे हैं और माधुरी तबले की धुन पर डांस कर रही हैं तो वही कुछ मिनिटों बाद अरिन अपने मां से डांस के कुछ स्टेप सीखने की कोशिश कर रहा हैं.

माधुरी दीक्षित और अरिन नेने (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस के चलते सभी स्टार्स अपने अपने घर पर मौजूद हैं.  बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी अपने पूरे परिवार के साथ अपना समय बिता रही हैं. इसी बीच माधुरी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गई हैं. आए दिन अपने सोशल साईट पर पोस्ट करती रहती हैं साथ ही अपने फैंस को प्रेरित करती हैं. माधुरी ने आज इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें माधुरी अपने बेटे के साथ थिरकती हुई नजर आ रही हैं.

माधुरी के डांस का तो हर कोई दीवाना हैं. उन्हें डांस और एक्सप्रेशन की क्वीन कहा जाता हैं. माधुरी अपने सोशल अकाउंट पर वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वो अपने बेटे अरिन (Arin) के साथ थिरकती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में शुरुआत में अरिन तबला बजा रहे हैं और माधुरी तबले की धुन पर डांस कर रही हैं तो वही कुछ मिनिटों बाद अरिन अपने मां से डांस के कुछ स्टेप सीखने की कोशिश कर रहा हैं. ये भी पढ़ें:माधुरी दीक्षित ने दी ईस्टर की बधाई, पसंदीदा कुकीज की रेसिपी भी की शेयर

माधुरी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा हैं "क्वारंटाइन में हम सब वो कर पा रहे हैं जो हम काफी समय से करना चाहते थे. इस वीडियो को आखिरतक देखिए, की में हमेशा से क्या करना चाहती थी. इस वीडियो को अभी तक 7 लाख से भी ज्यादा लोंगो ने देखा हैं तो वही माधुरी के फैंस कमेट्स पर कमेंट्स कर रहे हैं.

Share Now

\