माधुरी दीक्षित ने दी ईस्टर की बधाई, पसंदीदा कुकीज की रेसिपी भी की शेयर

माधुरी दीक्षित-नेने ने रविवार को ईस्टर पर अपनी पसंदीदा कुकीज की रेसिपी साझा की. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उन्होंने सभी को ईस्टर की बधाई दी, साथ उन्होंने अपने रसोईघर में बन रहे पसंदीदा कुकीज के बारे में भी बताया, जो कि चॉकलेट और अदरख के स्वाद वाला है.

माधुरी दीक्षित नेने (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित-नेने (Madhuri Dixit Nene) ने रविवार को ईस्टर (Ester) पर अपनी पसंदीदा कुकीज की रेसिपी साझा की. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उन्होंने सभी को ईस्टर की बधाई दी, साथ उन्होंने अपने रसोईघर में बन रहे पसंदीदा कुकीज के बारे में भी बताया, जो कि चॉकलेट और अदरख के स्वाद वाला है.

उनका वीडियो कुकरी शो के एपिसोड से कम नहीं था, जिसमें शेफ सबसे पहले दर्शकों को खाना बनाने की विधि के बाद सामग्री से परिचित कराते हैं.इस वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा लोगो ने देखा है. साथ ही माधुरी के फैंस उनके इस वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा कमेंट्स कर रहे है. साथ ही श्रधा कपूर ने भी कमेंट्स बॉक्स में यम्मी लिखकर पोस्ट किया है.  यह भी पढ़े: माधुरी दीक्षित को देखकर पहली बार धड़का था विक्की कौशल का दिल, सोशल मीडिया पर एक्टर ने किया खुलासा

इससे कुछ दिन पहले उन्होंने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ एक मजेदार इंट्रैक्शन का आयोजन किया था. इस दौरान यूजर ने उनसे पूछा था: "इतनी बड़ी भीड़ के सामने 'एक दो तीन' की शूटिंग के दौरान क्या आप घबरा गई थी, माधुरी मैम?" इसके जवाब में उन्होंने कहा, "उसे घबराहट नहीं कह सकते, लेकिन वह अनुभव अलग और खास था."

Share Now

\