Madhuri Dixit Birthday Special: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के 5 अनोखे किस्से, बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किया था डेब्यू!

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल मधुरी दीक्षित आज 57वां जन्मदिन मना रही हैं. मधुरी सिर्फ एक खूबसूरत अभिनेत्री ही नहीं बल्कि शानदार डांसर और बेहतरीन अदाकारा भी हैं.

Madhuri Dixit Birthday Special: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के 5 अनोखे किस्से, बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किया था डेब्यू!
Madhuri Dixit (Photo Credits: Instagram)

Madhuri Dixit Birthday Special: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल मधुरी दीक्षित आज 57वां जन्मदिन मना रही हैं. मधुरी सिर्फ एक खूबसूरत अभिनेत्री ही नहीं बल्कि शानदार डांसर और बेहतरीन अदाकारा भी हैं. उनके डांस नंबर आज भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. आइए जन्मदिन के इस खास मौके पर मधुरी दीक्षित से जुड़े कुछ अनोखे किस्से जानते हैं:

सिगरेट पीते हुए तस्वीर शेयर कर Zeenat Aman ने फैंस को दी चेतावनी, Dimple Kapadia की तारीफों के भी बांधे पुल (View Pic)

डॉक्टर बनना चाहती थीं मधुरी

मधुरी दीक्षित फिल्मों में आने से पहले डॉक्टर बनना चाहती थीं. वह पढ़ाई में काफी तेज थीं और उनका सपना था कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करें. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किया था डेब्यू

फिल्मों में बतौर लीड आने से पहले मधुरी दीक्षित ने एक फिल्म में बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम किया था. यह फिल्म थी 1984 में आई 'अबोध'.

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

मधुरी दीक्षित ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मराठी फिल्मों में भी काम किया है.

शाहरुख खान के साथ बनी जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद की गई

मधुरी दीक्षित ने कई अभिनेताओं के साथ काम किया है, लेकिन उनकी जोड़ी को शाहरुख खान के साथ सबसे ज्यादा पसंद किया गया. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री धमाकेदार रही है.

शादी के बाद फिल्मों से लिया ब्रेक, फिर की धमाकेदार वापसी

मधुरी दीक्षित ने शादी के बाद कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था. लेकिन उन्होंने 2007 में फिल्म 'आजा नचले' के साथ धमाकेदार वापसी की. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं और उन्होंने साबित किया कि वह बॉलीवुड की सच्ची ड्रीम गर्ल हैं.


संबंधित खबरें

IIFA Awards 2025: जयपुर में होगा भव्य आयोजन, जानें टिकट बुकिंग, वेन्यू, परफॉर्मर्स और खास बातें

Ram Mandir Inauguration: एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली तक, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इन खिलाड़ियों को भी मिला निमंत्रण; यहां देखें पूरी लिस्ट

IFFI 2023: शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का करेंगे आगाज, अन्य सेलेब्रिटी भी लेंगे हिस्सा

Madhuri Dixit मधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं साड़ी में खूबसूरत तस्वीरें, यूजर्स हार बैठे अपना दिल (View Pics)

\