जन्मदिन विशेष: सुरेश वाडकर से होने वाली थी माधुरी दीक्षित की शादी, सिंगर ने कर दिया था रिजेक्ट
माधुरी दीक्षित (Photo Credits : Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का जन्म 15 मई, 1967 को हुआ था. आज वह अपना 52वां जन्मदिन (52th Birthday) मना रही हैं. उन्होंने फिल्म 'अबोध' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. आज उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े एक रोचक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. मशहूर सिंगर सुरेश वाडकर (Suresh Wadkar) माधुरी को रिश्ते के लिए रिजेक्ट कर चुके हैं. ये तब की बात है जब माधुरी अपनी डेब्यू फिल्म अबोध कर चुकी थीं. एक्ट्रेस के माता-पिता चाहते थे कि वह बॉलीवुड में करियर न बनाए और जल्द ही शादी कर ले.

इसके बाद सुरेश वाडकर को माधुरी के लिए रिश्ता भेजा गया मगर उन्होंने एक्ट्रेस को रिजेक्ट कर दिया. सुरेश का कहना था कि लड़की बहुत दुबली-पतली है. ये सुनने के बाद माधुरी बेहद खुश हुई थी. फिर उनके माता-पिता ने उन्हें फिल्मों में काम करने की अनुमति दे दी थी.

 

View this post on Instagram

 

#BlackAndWhiteStories Life is better when you're laughing☺

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

यह भी पढ़ें:- फिल्म 'कलंक' से माधुरी दीक्षित का लुक आया सामने, बहार बेगम की खूबसूरत अदाएं जीत लेगी आपका दिल

वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कलंक' में देखा गया था. फिल्म 'कलंक' में वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में है. इसके अलावा वह फरवरी के महीने में रिलीज हुई फिल्म 'टोटल धमाल' में भी नजर आई थी. दोनों ही फिल्मों में एक्ट्रेस के अभिनय को बेहद पसंद किया गया था.