Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Polling: वोट डालने के बाद बोले परेश रावल - 'मतदान के दिन पिकनिक पर जाने वाले लोग ही चुनते हैं खराब नेता'

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर परेश रावल और फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी और कुणाल कोहली ने सोमवार सुबह मुंबई में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

ANI (Photo Credits: X)

Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Polling: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर परेश रावल और फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी और कुणाल कोहली ने सोमवार सुबह मुंबई में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोट देने जाने से पहले, परेश रावल ने फॉलोअर्स से अपील करते हुए कहा, "कृपया याद रखें और वोट करने जरूर जाएं." Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Polling: शूटिंग छोड़ मुंबई में मतदान करने पहुंचे Rajkummar Rao, बोले - 'यह हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी है' (Watch Video)

उन्होंने कहा, "खराब राजनेता पैदा नहीं होते... वे बनाए जाते हैं... उन लोगों के द्वारा, जो मतदान के दिन वोट करने के बजाय पिकनिक पर जाते हैं." भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता-निर्देशक असित कुमार मोदी को भी विले पार्ले (पश्चिम) के जमनाबाई नर्सी स्कूल के बूथ पर वोट डालते देखा गया. Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Polling: परेश रावल ने डाला वोट, कहा - 'जो वोट नहीं करते उनके लिए कड़े प्रावधान होने चाहिए'

कुणाल कोहली और निखिल आडवाणी, जो ओटीटी सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' के को-प्रोड्यूसर हैं, दोनों ने बांद्रा के सेंट ऐनीज हाई स्कूल में अपना वोट डाला. इससे पहले, आडवाणी ने एक प्रमुख मीडिया हस्ती की भविष्यवाणी को रीट्वीट किया था कि इस साल मुंबई लोकसभा चुनाव 2004 के बाद सबसे कड़ा होगा.

Share Now

\