Laxmmi Bomb: तनिष्क एड के बाद अक्षय कुमार की फिल्म पर लगा लव जिहाद प्रमोट करने का आरोप! पढ़ें ये ट्वीट्स
क्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' भी विवादों से घिरती हुई नजर आ रही है. अक्षय कुमार की फिल्म पर भी इसी तरह का आरोप लगाया जा रहा है कि यह 'लव जिहाद' को प्रमोट करती है.
#BoycottLaxmmiBomb trending on Twitter: तनिष्क एड (Tanishk Ad) को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा और लोगों ने आरोप लगाया कि ये सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ती है. प्रचार में हमने देखा था कि एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से शादी की है. इसे लेकर कहा जा रहा था कि यह प्रचार 'लव जिहाद' (Love Jihad) को बढ़ावा देती है जबकि असल बात यह है कि इस प्रचार के माध्यम से लेखक ने कम्युनल हारमनी (Communal Harmony) का संदेश दिया. इस प्रचार के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' भी विवादों से घिरती हुई नजर आ रही है. अक्षय कुमार की फिल्म पर भी इसी तरह का आरोप लगाया जा रहा है कि यह 'लव जिहाद' को प्रमोट करती है.
दरअसल फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार का नाम है आसिफ जो कि एक मुस्लिम लड़के का नाम है. वही कियारा आडवाणी (Kiara Advani) एक हिंदू लड़की की भूमिका निभा रही हैं. ट्विटर पर लोगों का आरोप है कि कियारा के किरदार का नाम प्रिया यादव है और वो एक मुस्लिम लड़के के साथ पत्नी के रूप में दिखाई गई हैं. इसका मतलब यह कि ये फिल्म 'लव जिहाद' को बढ़ावा देती है.
पढ़ें फैंस के ये ट्वीट्स:
लक्ष्मी बम की जगह अल्लाह बम क्यों नहीं?
लीड का नाम क्यों बदला?
फिल्म पर लगे आरोप!
लव जिहाद का प्रचार!
फिल्म को नहीं करेंगे सपोर्ट!
लोग इस बात को लेकर भी आरोप लगा रहे हैं कि इस फिल्म की ओरिजिनल तमिल फिल्म 'कंचना' में मेल मेल लीड को हिंदू नाम दिया गया था लेकिन इसके हिंदी रीमेक में अक्षय को एक मुस्लिम व्यक्ति का नाम दिया गया है.
इसी बात को लेकर अब लोग ट्वीट कर रहे हैं और कई सवाल उठा रहे हैं. इतना ही नहीं, लोगों ने बॉयकॉट लक्ष्मी बम हैशटैग के साथ ट्रेंड भी शुरू कर दिया है और लगातार ट्वीट करके फिल्म के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. आपको बता दें कि राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित अक्षय और कियारा की ये फिल्म 'डिजनी प्लस हॉटस्टार' एप पर 9 नवंबर 2020 को रिलीज होने जा रही है.