Tiger Shroff और Disha Patani के रिश्ते पर कृष्णा श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात
कृष्णा ने अब दिशा और टाइगर के रिलेशन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि जब भी हम साथ होते हैं तो जोक्स और मस्ती चलती है. हमारे बीच कभी डल मोमेंट और सीरियस नहीं रहें.
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पटानी (Disha Patani) को बॉलीवुड (Bollywood) का लवबर्ड (Lovebird) माना जाता है. दोनों के रिश्ते को लेकर आए दिन चर्चा होती रहती हैं. लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर हामी नहीं भरी है. फिर चाहे कोई पार्टी हो या वेकेशन दिशा और टाइगर साथ साथ दिखाई देते रहे हैं. ऐसे में अब दिशा और टाइगर के रिलेशन को लेकर कृष्णा श्रॉफ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
कृष्णा ने अब दिशा और टाइगर के रिलेशन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि जब भी हम साथ होते हैं तो जोक्स और मस्ती चलती है. हमारे बीच कभी डल मोमेंट और सीरियस नहीं रहें. मेरे ख्याल से ये काफी कूल है. मैं अपने भाई को उस इंसान के साथ देखकर खुश हूं जो एक दोस्त है, अच्छा दोस्त है या करीबी दोस्त है या फिर वो अपनी दोस्ती को जो भी नाम दे.
इसके साथ ही कृष्णा श्रॉफ ने साफ कहा कि सबसे अहम् खुश रहना है. अगर मेरा भाई उसके साथ खुश है तो मैं भी खुश हूं.
आपको बता दे कि दिशा और टाइगर की केमेस्ट्री ऑफ स्क्रीन ही नहीं ऑन स्क्रीन भी बखूबी देखने को मिलती है. दोनों ने साथ मिलकर बागी 2 जैसी हिट फिल्म दी है. जबकि बेफिक्रा म्यूजिक वीडियो में भी इनका जलवा खूब देखने को मिला था.