शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी किम शर्मा पर लगा मारपीट का इल्जाम
पुलिस ने बताया कि नियम के मुताबिक यह शिकायत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट तक जा सकती है.
मुंबई: फिल्म मोहब्बतें में अहम किरदार निभाने वाली अभिनेत्री किम शर्मा के खिलाफ नॉन-कॉग्निजेबल शिकायत दर्ज की गई है. किम पर उनके घर में काम कर चुकी मेड ने बदसलूकी का आरोप लगाया है. मेड का इल्जाम है कि किम ने उनके साथ कपड़ो को अलग नहीं करने की वजह से मारपीट की. घटना मई महीने की बताई जा रही है. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार किम ने अपनी मेड को इसलिए मारा क्योंकि वो लाईट और डार्क कलर के कपड़ों को अलग करना भूल गई. इसके आलावा किम पर मेड को सैलरी नहीं देने का आरोप भी लगाया गया है.
ख़बरों के अनुसार मेड का नाम एस्थर खेस ( 31) है, जो कि किम के घर पर 27 अप्रैल 2018 से काम कर रही थी. 21 मई को जब उसने कपड़े धोए तो वो डार्क और लाइट कपड़ों को अलग करना भूल गई, जिसकी वजह से सफेद रंग के कपड़े पर डार्क रंग लग गया.
मेड ने बताया कि उसने किम से माफ़ी मांगी मगर वो भड़क गई. किम ने मेड के साथ बदसलूकी की. इतना ही नहीं मेड ने किम पर सैलरी रोकने का भी आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने नॉन-कॉग्निजेबल अपराध, आईपीसी धारा 323 (मार-पीट करने या जख्मी करने का मामला), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि नियम के मुताबिक यह शिकायत आगे की कानूनी करवाई के लिए कोर्ट तक जा सकती है.