Kick 2: जैकलीन फर्नांडिस के जन्मदिन पर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने दिया शानदार तोहफा, सलमान खान संग फिर बनाएंगे एक्ट्रेस की जोड़ी

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने अपने ट्विटर अकाउंट से जैकलीन को जन्मदिन की बधाई देते हुए किक 2 को लेकर बड़ी जानकारी दी है. प्रोडक्शन ने बताया कि साजिद नाडियाडवाला ने किक 2 की स्क्रिप्ट आज सुबह 4 बजे तक पूरी कर ली है.

किक 2 (Image Credit: Twitter)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के इस जन्मदिन पर तमाम लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देते दिखाई दिए. लेकिन जैकलीन के जन्मदिन पर सबसे खास गिफ्ट दिया है प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने. दरअसल साजिद ने अपनी सुपर हिट फिल्म किक 2 की स्क्रिप्ट पूरी कर ली हैं. ऐसे में उन्होंने जैकलीन के जन्मदिन पर किक के अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. इसके लिए उन्होंने एक ख़ास वीडियो शेयर करते जैकलीन को जन्मदिन की बधाई दी है.

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने अपने ट्विटर अकाउंट से जैकलीन को जन्मदिन की बधाई देते हुए किक 2 को लेकर बड़ी जानकारी दी है. प्रोडक्शन ने बताया कि साजिद नाडियाडवाला ने किक 2 की स्क्रिप्ट आज सुबह 4 बजे तक पूरी कर ली है. नाडियाडवाला परिवार अब जल्द से जल्द किक 2 की शूटिंग शुरू करने को बेताब है.

आपको बता दे कि सलमान खान फिलहाल पनवेल के फार्म हाउस से मुंबई लौट आए हैं. जिसके बाद वो अपनी फिल्म राधे की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि वो किक 2 की शूटिंग शुरू करेंगे. लॉकडाउन

 

Share Now

\