Kartik Aaryan हुए कोरोना पॉजिटिव तो कियारा आडवाणी की रिपोर्ट आई नेगेटिव

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा कि वो पॉजिटिव आए हैं और इसलिए उनके लिए दुआ करें.

भूल भूलैया 2 के सेट पर सितारें (Photo Credits: Instagram)

22 मार्च को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने जैसे ही सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सभी को दी. फैंस लेकर सेलेब्स तक हर कोई उनके जल्द ठीक होने की कामना करता दिखाई दिया. तो वहीं कार्तिक की फिल्म भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. कार्तिक ने रविवार को ही फिल्म की शूटिंग की थी. इस दिन उनके साथ सेट पर तब्बू भी मौजूद थी जबकि वहीं शनिवार को कियारा आडवाणी ने कार्तिक के साथ रैम्प शो में हिस्सा लिया था.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक कार्तिक के पॉजिटिव आने के बाद कियारा और तब्बू भी टेस्ट कराने पहुंचे. जिसमें कियारा की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. जबकि वहीं तब्बू की रिपोर्ट डिटेल्स अभी सामने नहीं आ सकी है. ईटाइम्स से बात करते हुए कियारा ने कहा कि उनकी और अनीस बज्मी सर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

इससे पहले कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा कि वो पॉजिटिव आए हैं और इसलिए उनके लिए दुआ करें. उनके इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस कमेंट करके 'गेट वेल सून' लिखने लगे. फिल्म भूलभूलैया 2 के अलावा कार्तिक आर्यन नेटफ्लिक्स की फिल्म धमाका में भी नज़र आएंगे. इस फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया. कार्तिक आर्यन इस फिल्म में जर्नलिस्ट अर्जुन पाठक की भूमिका में हैं.

Share Now

\