Birthday Special: कैटरीना कैफ ने अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म से किया था डेब्यू, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें
कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनका नाम बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस्स में आता है.आज वह अपना 36वां जन्मदिन मना रहीं हैं और इस अवसर पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनका नाम बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस्स में आता है. फैन्स उनके ग्लैमरस अंदाज और खूबसूरती के दीवाने हैं. कैटरीना ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. हालांकि, उन्होंने कई उतार-चढ़ाव भी देखें हैं. आज वह अपना 36वां जन्मदिन (36th Birthday) मना रहीं हैं और इस अवसर पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था.
2. साल 2003 में कैटरीना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म 'बूम' थी. अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में अहम रोल में थे.
3. बॉलीवुड में आने के लिए कैटरीना ने अपना नाम बदल दिया था. उनका असली नाम Katrina Turquotte है. प्रोड्यूसर आएशा श्रॉफ ने उन्हें ऐसा करने की सलाह दी थी.
4. कैटरीना के पास भारत की सिटिजनशिप नहीं है. वह वीजा के जरिये भारत में रह रही हैं.
5. अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता है जिनके साथ कैटरीना ने सबसे ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
यह भी पढ़ें:- कैटरीना कैफ ने अपनी हॉटनेस से मचाया तहलका, शेयर की ये बेहद बोल्ड फोटो
फिल्मों की बात करें तो कैटरीना कैफ जून के महीने में रिलीज हुई फिल्म 'भारत' में नजर आई थी. उनके साथ इस फिल्म में सलमान खान, सुनील ग्रोवर, तब्बू और दिशा पाटनी जैसे कलाकर भी अहम भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था.