Karwa Chauth 2020: आयुष्मान खुराना की बीवी ताहिरा कश्यप ने हाथ पर लगाईं मेहंदी, कोरोना वायरस संग जुड़ गया कनेक्शन
ताहिरा कश्यप ने अपने हाथों पर जो मेहंदी का डिजाइन बनाया है वो पहली नजर में देखने पर कोरोना वायरस की तरह लग रहा है.
आज पूरे देश में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार मनाया जा रहा है. हालांकि हर साल के मुकाबले इस बार इसकी चमक थोड़ी फीकी रही. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते बाजार को इसका नुकसान उठा पड़ा है. जबकि महिलाएं घर पर ही मौजूद चीजों से सभी जरूरतें पूरी करती दिखाई दे रही हैं. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी करवा चौथ का त्योहार मना रही हैं. ऐसे में अब ताहिरा ने अपने इंस्टा पर एक ऐसी फोटो शेयर की है. जिसे देखने के बाद सभी के जहन में कोरोना की झलक दिखाई दे रही है.
दरअसल ताहिरा कश्यप ने अपने हाथों पर जो मेहंदी का डिजाइन बनाया है वो पहली नजर में देखने पर कोरोना वायरस की तरह लग रहा है. हालांकि ताहिरा अपने हाथ में स्नो की डिजाइन बना रही थी. जिसकी फाइनल इमेज कोरोना वायरस जैसी लग रही है.
ताहिरा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि कोरोना के समय में करवाचौथ, वैसे मैं अपने हाथ पर बर्फ जैसा कुछ बनाना चाहती थी, जब तक किसी ने इशारा नहीं किया कि आप कोरोना वायरस जैसा कुछ क्यों नहीं बनाती. अब आप मेरी कला को दोष दे या फिर दिमाग पर जो पूरी तरह से इस वायरस से घिरा हुआ है. सबको कोरोना फ्री करवा चौथ.
ताहिरा कश्यप के इस पोस्ट पर तमाम लोग कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. शिल्पा शेट्टी भी ताहिरा की ये डिजाइन देख हैरान हुई. जिसके बाद उन्होंने मजेदार कमेंट किया.