Kargil Vijay Diwas: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह की टीम ने कैप्टन विक्रम बत्रा को दिया ट्रिब्यूट
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैप्टन विक्रम बत्रा (Photo Credits: Instagram)

कारगिल युद्ध (Kargil War) में पाकिस्तान पर भारत को मिली जीत की 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर धर्मा प्रोडक्शन बैनर में बनी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह की टीम ने कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की वीरगाथा पर सलामी देते हुए उनके सन्मान में वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में कैप्टन विक्रम बत्रा के अलावा उन जवानों की भी तस्वीरे हैं जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान न्यौछावर कर दी थी. उन्होंने 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों का विपरीत परिस्थितियों में भी खात्मा कर कारगिल युद्ध में विजयी झंडा लहराया था.

धर्मा प्रोडक्शन के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पेज पर कारगिल दिवस की 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर  परम वीर चक्र विजेता विक्रम बत्रा और उनके सैनिकों की देश के प्रति प्यार, साहस, और बहादुरी को सलाम करते हुए वीडियो शेयर किया हैं जिसमें उन्होंने लिखा, "21 साल पहले, हमारे सैनिकों ने हर भारतीय की धड़कन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी. आज, हम उनके वीरता, साहस और अटूट प्रेम को हमारे देश के लिए कई बार सलाम करते हैं. जय हिंद!" यह भी पढ़े:सुशांत सिंह राजपूत के मामले में पुलिस महेश भट्ट से करेंगी पूछताछ, महाराष्ट्र ग्रहमंत्री अनिल देशमुख ने किया साफ

बता दें कि, धर्मा फिल्म प्रोडक्शन कैप्टन विक्रम बत्रा की वीर गाथा पर फिल्म बनानेवाली है. इस फिल्म का शीर्षक 'शेरशाह' हैं. वहीं इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आएंगे. वहीं कियारा अडवाणी भी सिद्धार्थ के साथ नजर आएगी. यह फिल्म इसी साल  विक्रम के पूण्यतिथि पर  यानी 7 जुलाई को रिलीज होनेवाली थी लेकिन लॉकडाउन के चलते रिलीज टेड आगे कर दी गई हैं.