Happy Holi 2021: करीना कपूर खान से लेकर अक्षय कुमार तक ने दी होली की बधाई, देखिए मैसेजस
करीना कपूर खान से लेकर रितेश देशमुख तक तमाम सितारें होली की बधाई देते दिखाई दे रहें हैं. हर कोई अपने सोशल मीडिया पर पुराने वीडियोज शेयर कर होली की बधाई देता दिखाई दे रहा है.
आज होली (Holi) का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना (Coronavirus) के कारण इस रंग में थोडा भंग जरूर पड़ा है. बावजूद इसके होली का जोश देखने लायक है. बॉलीवुड सितारें भी अपने फैंस को होली को बधाई देने में पीछे नहीं है. करीना कपूर खान से लेकर रितेश देशमुख तक तमाम सितारें होली की बधाई देते दिखाई दे रहें हैं. हर कोई अपने सोशल मीडिया पर पुराने वीडियोज शेयर कर होली की बधाई देता दिखाई दे रहा है.
करीना कपूर खान ने जहां अक्षय कुमार के साथ पुराना वीडियो शेयर करके सभी को होली की बधाई दी तो वहीं रितेश देशमुख ने परिवार के साथ मिलकर सभी को होली की मुबारकबाद दी.
अक्षय कुमार ने फैंस को होली की बधाई देते हुए लिखा कि इस बार होली ना खेले और परिवार के साथ रहें. श्रद्धा कपूर, कियारा आडवाणी, काजोल जैसे तमाम बड़े नाम होली की बधाई देते दिखाई दिए.
अक्षय कुमार
करीना कपूर खान
रितेश देशमुख
कैटरीना कैफ
प्रीति जिंटा
कोरोना के चलते होली का मजा बेशक इस बार थोड़ा किरकिरा हुआ हुआ है. लेकिन कोरोना के इस दौर में एहतियात भी बेहद जरूर है.