करण जौहर अब हॉरर फिल्में बनाने के मूड में, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
फिल्म-प्रेमियों को कई रोमांटिक फिल्म का स्वाद चखा चुके निर्माता करण जौहर (Karan Johar) जल्द ही हॉरर शैली फिल्म में कदम रखने वाले हैं. शुक्रवार को करण जौहर ने ट्वीट कर बताया कि धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) एक हॉरर फिल्म की एंकरिंग कर रहा है.
मुंबई : फिल्म-प्रेमियों को कई रोमांटिक फिल्म का स्वाद चखा चुके निर्माता करण जौहर (Karan Johar) जल्द ही हॉरर शैली फिल्म में कदम रखने वाले हैं. शुक्रवार को करण जौहर ने ट्वीट कर बताया कि धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) एक हॉरर फिल्म की एंकरिंग कर रहा है.
उन्होंने एक पोस्टर साझा किया, जिस पर लिखा हुआ था, "धर्मा प्रोडक्शन डर के नए फ्रेंचाईजी की एंकरिंग कर रहा है. 15 नवंबर 2019."
वहीं, पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "फिल्म की घोषणा सोमवार को होगी. जुड़े रहे." हालांकि इससे संबंधित अन्य जानकारियां अभी उजागर नहीं की गई है.
फिल्म निर्माता फिलहाल अपने फैंटेसी एडवेंचर आधारित फिल्म 'ब्राह्मा' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
संबंधित खबरें
ऑस्कर शॉर्टलिस्टिंग से कान्स तक की अपनी जर्नी पर बोले ‘Homebound’ एक्टर विशाल जेठवा- मुझे अपने सफर से मिलती है प्रेरणा
Dharmendra Passes Away: फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 वर्ष की उम्र में बीमारी के चलते दुनिया को कहा अलविदा
Homebound Screening: सूजी आंखें और भारी आवाज के साथ ईशान खट्टर ने की 'द होमबाउंड' फिल्म के लिए दर्शकों से खास अपील
The Bads of Bollywood: जानें कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'
\