Karan Johar Birthday Party: फिल्ममेकर करण जौहर की पार्टी में 50 लोग कोरोना संक्रमित

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि केजेओ का उत्सव कथित तौर पर एक सुपर-स्प्रेडर कार्यक्रम में बदल गया. रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की पूरी जानकारी अभी नहीं है. परंतु समझा जाता है कि कई सेलेब्स कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

करण जौहर (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए लोगों में से 50 से ज्यादा लोग कोरोना (Corona) से संक्रमित पाए गए. ये पार्टी करण के जन्मदिन के अवसर पर रखी गई थी. करण जौहर पिछले महीने 50 साल के हुए थे. मनोरंजन (Entertainment) जगत के इस जश्न में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), आमिर खान (Aamir Khan) जैसे बॉलीवुड (Bollywood) के कई लोग इस में शामिल हुए. IIFA Awards 2022 Winners List: कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस, शेरशाह को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि केजेओ का उत्सव कथित तौर पर एक सुपर-स्प्रेडर कार्यक्रम में बदल गया. रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की पूरी जानकारी अभी नहीं है. परंतु समझा जाता है कि कई सेलेब्स कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "बॉलीवुड फिल्म उद्योग के करण के करीबी दोस्त पार्टी के बाद कोविड-संक्रमित हैं, हालांकि वे यह नहीं बता रहे हैं कि उन्हें कोविड है."

सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को यह भी बताया कि अभिनेता कार्तिक आर्यन, जो करण की पार्टी में मौजूद नहीं थे, वो भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

Share Now

\