जयललिता की बायोपिक के बाद Kangana Ranaut अब इंदिरा गांधी के किरदार में आएंगी नजर, खुद करेगी फिल्म को डायरेक्ट
कंगना इस फिल्म को खुद ही डायरेक्ट करने जा रही हैं. जिसका ऐलान उन्होंने खुद ही किया है. कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर बताया कि उनसे बेहतर इस फिल्म को कोई डायरेक्ट नहीं कर सकता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपनी फिल्म जयललिता की शूटिंग पूरी कर ली है. जिसके बाद अब वो नई बायोपिक की तैयारी में जुट गई हैं. जिसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के किरदार में नजर आने जा रही हैं. जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है. कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है. कंगना ने बताया कि उन्होंने बॉडी, फेस स्कैन और कास्ट के साथ अपनी नई फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग शुरू कर दी है. जिसके लुक को परफेक्ट बनाने की तैयारी हो रही है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि कंगना इस फिल्म को खुद ही डायरेक्ट करने जा रही हैं. जिसका ऐलान उन्होंने खुद ही किया है. कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर बताया कि उनसे बेहतर इस फिल्म को कोई डायरेक्ट नहीं कर सकता है.
कंगना रनौत ने लिखा कि एक बार फिर डायरेक्टर की टोपी पहनने को तैयार हूं. इमरजेंसी पर काम करते हुए एक साल हो गए. मुझे अब समझ आ रहा है कि इस फिल्म को मुझसे बेहतर कोई और डायरेक्ट नहीं कर सकता. मैं बेहद उत्साहित हूं. ये एक शानदार जर्नी होने जा रही है.
Kangana Ranautgi@kanganarofficialPleased to wear Director’s hat again, after working on Emergency for more than a year I finally figured no one can direct it better than me, collaborating with fabulous writer Ritest Shah, even if it means sacrificing on various acting assignments I am determined to do it, my excitement is high this is going to be a tremendous journey, my leap to another league #Emergency #Indira
कंगना की इस फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है. जिन्होंने पहले पिंक, कहानी, कहानी 2, डी-डे जैसी फिल्में लिख चुके हैं.