Sushant Singh Rajput Case: कंगना रनौत ने कहा- पुलिस को जांच में करूंगी पूरा सहयोग

कंगना की टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया था कि वो अपना बयान मुंबई पुलिस को दर्ज करवाना चाहती हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से उन्हें किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिल रही हैं. इसी बीच कंगना ने अपने वकील के माध्यम से भी सुशांत के केस में पुलिस की सहायता करने का दावा किया हैं

कंगना रनौत.(फोटो क्रेडिट : facebook )

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की केस में मुंबई पुलिस जांच कर रहीं हैं. सुशांत की मौत की गुत्थी सुलझाने में मुंबई पुलिस ने अभी तक 40 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं. जिनमें संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali), रूमी जाफरी (Rumi Jaffery), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), संजना संघी (Sanjana Sanghi), आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) और सुशांत से करीबीसदस्य शामिल हैं. ऐसे में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सुशांत के मामले में कई चौकानेवाले खुलासे कर चुकी हैं. साथ ही कंगना की टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया था कि वो अपना बयान मुंबई पुलिस को दर्ज करवाना  चाहती हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से उन्हें किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिल रही हैं. इसी बीच कंगना ने अपने वकील के माध्यम से भी सुशांत के केस में पुलिस की सहायता करने का दावा किया हैं.

एएनआई ने अपने ऑफीशियल ट्विटर मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "कंगना रनौत ने अपने वकील के माध्यम से, मुंबई पुलिस को यह कहते हुए लिखा कि वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में "सहायता करने के लिए उत्सुक" है. पत्र में कहा गया है कि चूंकि रानौत हिमाचल प्रदेश में है, इसलिए मुंबई पुलिस या तो उसका दौरा कर सकती है या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उसका बयान दर्ज कर सकती है." यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death: मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए कंगना रनौत को किया तलब, मनाली स्थित घर पर भेजा समन

बता दें कि, हाल ही में कंगना की टीम ने सोशाल मीडिया अकाउंट पर कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल और पुलिस के व्हाट्सअप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें कंगना की बहन ने पुलिस को बताया था की कंगना फोन या मैसेज के जरिए अपना बयान दर्ज करवाना चाहती हैं. जिसका पुलिस ने कोई रिप्लाई नहीं दिया था. जबकि मुंबई पुलिस का कहना हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस को पहले से समन जारी कर दिया गया है लेकिन अभी तक एक्ट्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया हैं.

 

 

Share Now

\