Kangana Bungalow Demolition: कंगना रनौत के बंगले पर BMC के कायर्वाही की अनुपम खेर ने की निंदा, कहा- इसको Bulldozer नही Bullydozer कहते हैं

कंगना रनौत के ऑफिस पर हुई इस कार्यवाही के बाद अब अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए कार्यवाही को गलत बताया है.

कंगना रनौत और बीएमसी के अधिकारी (Photo Credits: Instagram/ Yogen Shah)

Kangana Bungalow Demolition: कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही खींचतान के बीच आज कंगना रनौत जहां मुंबई पहुंची. वहीं बुधवार को बीएमसी ने कथित रूप से उनकी बांद्रा स्थित संपत्ति को गैरकानूनी रूप से मोडिफिकेशन और एक्सटेंशन के लिए तोड़ना शुरू कर दिया था. कंगना ने इमारत तोड़े जाने की तस्वीर शेयर की और सरकार की निंदा की. हालांकि बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इमारत को ढहाने से रोकने का आदेश पारित कर दिया. जिसके बाद कंगना ने उद्धव ठाकरे सीधा कमेंट करते हुए कहा आज मेरा घर टूटा है कल आपका घमंड टूटेगा.

कंगना रनौत के ऑफिस पर हुई इस कार्यवाही के बाद अब अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए कार्यवाही को गलत बताया है. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि ग़लत ग़लत ग़लत है !! इसको bulldozer नही  #Bullydozer कहते है. किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल ग़लत है. इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार @KanganaTeam के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की ज़मीन और ज़मीर पर हुआ है. अफ़सोस अफ़सोस अफ़सोस है.

आपको बता दे कि कंगना लगातार मुंबई की आलोचना करती रही हैं. इससे पहले उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके और प्रशासन की तुलना तालिबान से कर दी थी. बुधवार को, अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान से कर दी.

 

Share Now

\