Kajal Aggarwal: काजल अग्रवाल शादी के बाद पति गौतम किचलू संग नए घर में हुईं शिफ्ट, सामने आई गृह प्रवेश पूजा की तस्वीर!
बॉलीवुड और दक्षिण फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अपने 30 अक्टूबर को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी कर ली. शादी समरोह में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त नजर आए.
![Kajal Aggarwal: काजल अग्रवाल शादी के बाद पति गौतम किचलू संग नए घर में हुईं शिफ्ट, सामने आई गृह प्रवेश पूजा की तस्वीर!](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/Kajal-Aggarwal-Gautam-Kitchlu-111.jpg)
Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu Wedding: बॉलीवुड और दक्षिण फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अपने 30 अक्टूबर को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी कर ली. शादी समरोह में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त नजर आए. अब शादी के बाद काजल गौतम संग अपनी नई जिंदगी को लेकर काफी खुश नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर आई उनकी लेटेस्ट फोटो में ये बात भी साफ देखी जा सकती है.
काजल आज करवा चौथ के मौके पर गौतम संग अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं. घर पर गृह प्रवेश पूजा का आयोजन किया गया. विधि-विधान से पूजा करने के बाद इन्होंने एक साथ मिलकर फोटो के लिए पोज भी किया.
फोटो में ये ट्रेडिशनल अंदाज में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं जिसपर कई सारे लोगों ने कमेंट करते हुए इन्हें बधाई दी और इनकी तारीफ भी की है.
शादी के बाद काजल और गौतम की वेडिंग फोटोज देखने को मिली थी जिसमें ये अपने रॉयल अंदाज में बेहद शानदार लग रहे थे. काजल की बहन निशा अग्रवाल भी लगातार शादी और इसकी रस्मों की फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रहीं थी जोकि काफी वायरल भी हुए थे.