Kaashi Quick Movie Review: बोरियत से भरी इस कहानी में है थ्रिल की कमी, निराश करती है ये फिल्म
फिल्म 'काशी: इन सर्च ऑफ गंगा' इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में शरमन जोशी और ऐश्वर्या एश्वर्या देवन अहम भूमिका में हैं.
फिल्म 'काशी: इन सर्च ऑफ गंगा' इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में शरमन जोशी और ऐश्वर्या एश्वर्या देवन अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है. इस फिल्म को बनारस में फिल्माया गया है. फिल्म का क्लैश 'बाजार', '5 वेडिंग्स' और 'दशहरा' नामक फिल्मों से होगा. इस वक्त शरमन जोशी की फिल्म 'काशी: इन सर्च ऑफ गंगा' का प्रेस शो देख रहे हैं और इसका क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.
'काशी' में सेट की गई इस फिल्म में शरमन जोशी डोम का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में ऐश्वर्या देवन पत्रकार की भूमिका में हैं. शरमन एक छोटे और गरीब परिवार से आते हैं. फिल्म में बताया गया कि शरमन यानी काशी की एक छोटी बहन है जिससे वो बहुत प्रेम करता है. लेकिन एक दिन अचानक काशी की बहन घर नहीं लौटती है जिससे वो बहुत परेशान है. फिल्म की कहानी में वो दम नहीं जिसकी आप उम्मीद करते हैं. इसी के साथ फिल्म की स्टोरी सेटिंग में भी कमी नजर आती है जिसके चलते फिल्म देखते समय आप बोर भी हो जाएंगे. वैसे तो ये बॉलीवुड फ़िल्म है लेकिन ये आपको एक रीजनल फ़िल्म का फील देगी. इसी के साथ कलाकारों के अभिनय में भी वो बात नहीं है. सस्पेंस थ्रिलर होने के बावजूद फिल्म में ड्रामा और थ्रिल का फील नहीं है
उम्मीद हैं कि फिल्म 'काशी: इन सर्च ऑफ गंगा' का यह क्विक रिव्यू आपको पसंद आया होगा. जल्द ही हम इसका पूरा रिव्यू पेश करेंगे.