मुंबई में बढ़ते प्रदुषण से परेशान Juhi Chawla ने ट्वीट कर जताई चिंता, कहा- लॉकडाउन बुरा नहीं था...
साल 2020 में लॉकडाउन का समय जहां कई तरह की परेशानियां लाकर आया था वहीं इसने लोगों की कई फायदे भी पहुंचाए. काम बंद और लोगों की सड़क पर आवाजाही कम होने के चलते पर्यावरण में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिले थे.
साल 2020 में लॉकडाउन (Lockdown) का समय जहां कई तरह की परेशानियां लाकर आया था वहीं इसने लोगों की कई फायदे भी पहुंचाए. काम बंद और लोगों की सड़क पर आवाजाही कम होने के चलते पर्यावरण में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिले थे. लेकिन जैसे-जैसे अब स्थिति सामान्य रूप से पटरी पर लौट रही है उसी के साथ पर्यावरण (Environment) भी पहले की तरह प्रदूषित होता दिखाई दे रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने आज इसी बात को लेकर अपनी चिंता जताते हुए ट्वीट किया है.
जूही ने ट्विटर पर लिखा, "मुंबई में हवा को क्या हुआ..?? मैं अपनी बालकनी में चलने की कोशिश कर रही थी और मुझे लगा कि मेरे श्वास में धूल मिली हुई है, सिर्फ धूल. हो सकता है कि लॉकडाउन इतना बुरा भी नहीं था क्योंकि मुझे याद है तब हवा कितनी बेहतर थी."
आपको याद होगा कि लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण के लिहाज से काफी बदलाव भी देखने को मिले थे. फिर चाहे वो पशु-पक्षी हो या हमारा वातारण, इसमें आए अनुकूल बदलाव को सभी ने सराहा था. जूही चावला के इस ट्वीट पर लोगों ने कमेंट करते हुए अपने-अपने ढंग से इसके कारण बताए.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुंबई की लोकल ट्रेन बंद होने के कारण ज्यादातर लोग सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं जिसके कारण प्रदुषण बढ़ रहा है तो किसी ने शहर में चल रहे मेट्रो रेल के निर्माण कार्य को इसको वजह बताई.