Jug Jugg Jeeyo: वरुण धवन और नीतू कपूर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, इस दिन से शुरू कर सकते हैं फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग- Reports

रिपोर्ट के मुताबिक अब जब ये तीनों ठीक हो चुके हैं और आइसोलेशन भी पूरा हो चुका है तो टीम एक बार फिर शूटिंग शुरू करने जा रही है. ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग 19 दिसंबर से चंडीगढ़ में शुरू हो जाएगी.

वरुण धवन, नीतू कपूर (Image Credit: Instagram)

दिसंबर के पहले हफ्ते में फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) के सेट पर तब हल्ला मच गया जब सेट के कई सेलेब्स कोरोना (COVID-19) की चपेट में आ गए. वरुण धवन, नीतू कपूर और फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी. जबकि वहीं फिल्म के दूसरे स्टार जैसे अनिल कपूर और कियारा आडवाणी कोरोना से संक्रमित नहीं हुए. लेकिन अब मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक वरुण धवन, नीतू कपूर और राज मेहता की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दरअसल इन सभी में कोरोना के हलके लक्षण दिखाई दिए थे. लेकिन अब ये सभी ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक अब जब ये तीनों ठीक हो चुके हैं और आइसोलेशन भी पूरा हो चुका है तो टीम एक बार फिर शूटिंग शुरू करने जा रही है. ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग 19 दिसंबर से चंडीगढ़ में शुरू हो जाएगी. फिल्म में नीतू कपूर का महज 5 दिनों का शूट बचा हुआ है. जबकि वहीं फिल्म की बाकी स्टार कास्ट 30 दिसंबर तक लगातार शूट करेगी. जबकि न्यू इयर के मौके ये सभी मुंबई में अपने अपने घरों पर रहेंगे. यह भी पढ़े: Jug Jugg Jeeyo: मनीष पॉल भी हुए कोरोना संक्रमित, फिल्म जुग जुग जियो से जुड़े हैं एक्टर

इस फिल्म से नीतू कपूर पूरे 8 साल बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रही हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म बेशरम में देखा गया था.

Share Now

\