पहली बार आमने-सामने दिखाई देंगे जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी, करने जा रहे हैं ये खास फिल्म
इस फिल्म की शूटिंग जुलाई महीने में शुरू होगी और साल के अंत तक में इसकी शूटिंग पूरी कर ली जाएगी. हालांकि फिल्म में जॉन और इमरान के अपोसिट एक्ट्रेस को फाइनल किया जाना बाकी है. खबर है कि मेकर्स दोनों एक्टर के अपोसिट ए-लिस्ट एक्ट्रेस की तलाश में हैं.
बॉलीवुड के दो शानदार एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अब पहली बार एक साथ एक फिल्म में नजर आने जा रहे हैं. इस फिल्म को संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है लेकिन ये फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा (Gangster Drama) होने जा रही है. जिसकी कहानी 1980-90 के दशक पर आधारित होगी. मिरर कि खबर के मुताबिक ये फिल्म 2 एक्टर्स वाली फिल्म होगी. जिसमें एक गैंगस्टर (Gangster) तो दूसरा पुलिस वाले के रोल में होगा. दोनों के बीच चल रही खींचतान ही फिल्म का अहम प्लॉट होगा.
खबर के मुताबिक संजय गुप्ता अभी इस फिल्म के सब्जेक्ट पर रिसर्च कर रहे हैं. उनकी ये फिल्म भी शूटआउट एट वडाला (Shootout At Wadala) के तर्ज पर सच्ची घटना पर आधारित होगी. जाहिर है फिल्म की कहानी में गैंगस्टर, नेताओं की सांठगांठ और पुलिस और अंडरवर्ल्ड के बीच की जंग दिखाई देगी.
फिल्म को लेकर संजय गुप्ता ने अपने एक बयान ने कहा “ये जॉन अब्राहम के साथ मेरी तीसरी फिल्म है जबकि इमरान हाशमी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं उनके साथ हमेशा से काम करना चाहता था.”
फिल्म की शूटिंग जुलाई महीने में शुरू होगी और साल के अंत तक में इसकी शूटिंग पूरी कर ली जाएगी. हालांकि फिल्म में जॉन और इमरान के अपोसिट एक्ट्रेस को फाइनल किया जाना बाकी है. खबर है कि मेकर्स दोनों एक्टर के अपोसिट ए लिस्ट एक्ट्रेस की तलाश में हैं. इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे.