आर्टिकल 15 के बाद आर्टिकल 19 पर भी बनेगी फिल्म, जिम्मी शेरगिल निभाएंगे मुख्य भूमिका
जिमी शेरगिल फिल्म आर्टिकल 15 के बाद आर्टिकल 19 लेकर आ रहे है. जिम्मी शेरगिल जल्द एक फिल्म आ रही हैं जिसका नाम हैं प से प्यार और फ से फरार , ये फिल्म अपने कंट्रोवर्शियाल कहानी को लेकर पहले से ही चर्चा का विषय बन चुकी हैं.
राइट टू इक्वालिटी यानि की अधिकार समानता का,जिसे आर्टिकल 15 (Article 15) कहा गया हैं. भारतीय संविधान अनुच्छेद 15 जहा धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध हैं. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की इस फिल्म को देखने के बाद लोग शायद आर्टिकल 15 को लेकर सजग हो गए पर उससे भी आगे हैं आर्टिकल 19 जो राइट टू फ्रीडम को बताता हैं जिसमे आप अपने विचारो और अभिवक्ति को लेकर स्वन्त्र हैं.
जी हां जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) की आनेवाली फिल्म आर्टिकल 15 और आर्टिकल 19 का मेल हैं. जिसकी कहानी हैं आपको झकझोर देगी जहा समाज की ऐसी बनाई हुयी रूढ़िवादी परम्पाराये हैं जिसे बनाते भी वही लोग हैं पार भुगतता कोई और हैं.
जिम्मी शेरगिल , संजय मिश्रा , और कुमुद मिश्रा को लेकर बहुत ही जल्द एक फिल्म आ रही हैं जिसका नाम हैं प से प्यार और फ से फरार , ये फिल्म अपने कंट्रोवर्शियाल कहानी को लेकर पहले से ही चर्चा का विषय बन चुकी हैं.
आजकल समाज में हो रहे दलित प्रांत के लोगो के साथ जाती वाद का मनमुटाव और प्रेम विवाद हर जगह तूल पकड़ रहा हैं और उच्च जनजाति और अनुसूचित जनजाति के बिच इस प्रेम प्रसंग के चक्कर में लाखो बेगुनाहो की जाने किसी समुदाय के मुखिया के इशारे पर यु चली जाती हैं जैसे ये प्यार नहीं कोई गुनाह हैं.
फिल्म प से प्यार और फ से फरार भी इसी से जुडी हैं जो प्रेम नगरी मथुरा की सच्ची प्रेम घटना पर आधारित फिल्म हैं जहा ठाकुर समाज और माली समाज के बीच हुए अंतरजातीय प्रेम के खिलाफ आज भी हो रहे काले और घिनौने कानून को उजागर किया गया हैं. जिमी शेरगिल इस फिल्म में एक बहुत ही अहम् भूमिका में हैं और एक्टर संजय मिश्रा भी.
वही कुमुद मिश्रा ठाकुर समाज के मुखिया बने हुए हैं. फ़िल्म में दो नवोदित कलाकार हैं भावेश कुमार और ज्योति हैं. इसके अलावा फ़िल्म दंगल के कोच गिरीश कुलकर्णी भी इस फ़िल्म में बहुत खास रोल में हैं. फिल्म को निर्देशित किया हैं मनोज तिवारी ने ,कहानी लिखी हैं विशाल विजय कुमार और फिल्म के प्रोडूसर हैं डॉ जोगिन्दर सिंह जिसका प्रोडक्शन ओके मूवीज के बैनर तले किया गया हैं.