Jawan: Shah Rukh Khan ने फिल्म 'जवान' से Vijay Sethupathi फुल लुक किया रिवील, फैंस हुए उत्साहित(View Pic)
अतली कुमार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म जवान में किंग खान और विजय सेतुपति के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
![Jawan: Shah Rukh Khan ने फिल्म 'जवान' से Vijay Sethupathi फुल लुक किया रिवील, फैंस हुए उत्साहित(View Pic)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/07/unnamed-6-2.jpg)
Jawan: शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में किंग खान ने फिल्म से विजय सेतुपति का फुल लुक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में विजय काफी इंटेंस दिखाई दे रहे हैं. एक्टर ने ग्लासेस पहना है और नीचे की तरफ सिर किए हुए हैं. अतली कुमार द्वारा डायरेक्टेड जवान का हाल ही में प्रीव्यू वीडियो रिलीज हुआ था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया है और इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने मिल रहा है. साथ ही पोस्टर देखने के बाद फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है. Junior Teaser: Amiek Virk की फिल्म 'जूनियर' का दमदार टीजर हुआ रिलीज, फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)
अतली कुमार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म जवान में किंग खान और विजय सेतुपति के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उससे पहले दर्शक इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.
देखें पोस्टर:
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार पठान में नजर आए थे, 25 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और आशुतोष राणा जैसे प्रमुख कलाकार भी नजर आए थे.