Video: पिता जगदीप के निधन के बाद भावुक हुए बेटे जावेद जाफरी, कहा- उन्हें दुआ में याद रखना
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जगदीप के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. 8 जुलाई, बुधवार की शाम को उनका निधन हो गया था जिसके बाद अगले दिन 9 जुलाई, गुरुवार को उन्हें मुंबई के शिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जगदीप (Jagdeep) के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. 8 जुलाई, बुधवार की शाम को उनका निधन हो गया था जिसके बाद अगले दिन 9 जुलाई, गुरुवार को उन्हें मुंबई के शिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बेटे जावेद जाफरी (Javed Jaffrey), नावेद जाफरी (Naved Jaffrey), पोते मीजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) समेत परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे. इस दौरान जॉनी लीवर भी उनके दुख में शरीक होने पहुंचे थे.
अपने पिता को अंतिम विदाई देने के बाद जावेद ने मीडिया से बातचीत की और उनका धन्यवाद भी किया. जावेद ने कहा, "माफ करना आप लोगों को देर हुआ. चाय पानी पीया? शुक्रिया बहुत. उन सभी लोगों का जिन्होंने मैसेजेस भेजे, धन्यवाद. हम हर एक का जवाब नहीं दे पाए हैं. आप सभी की दुआएं और 70 साल तक उन्हें प्रेम देने के लिए धन्यवाद. मेरे पिता की ओर से आप सभी को धन्यवाद. अपनी दुआओं में उन्हें याद रखना." ये भी पढ़ें: Actor Jagdeep Funeral Photos: मशहूर एक्टर जगदीप को अंतिम विदाई देने पहुंचे जॉनी लीवर, मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार
बॉलीवुड फिल्मों में अपने मजेदार अंदाज से लोगों को हंसाने वाले जगदीप को फिल्म 'शोले' में सूरमा भोपाली के किरदार के लिए काफी सराहना मिली थी. उनके निधन के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.