Javed Akhtar Slams News Channels: किसान आंदोलन छोड़कर करण जौहर की पार्टी पर चर्चा करने वाले न्यूज चैनल्स पर भड़के जावेद अख्तर, पढ़ें उनका Tweet
बॉलीवुड के जाने माने गीतकार जावेद अख्तर अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर अपने बेबाक बयानों के चलते जाने जाते हैं. आज जावेद ने ट्विटर पर भारतीय न्यूज चैनल्स की जमकर क्लास लगाईं है.
Javed Akhtar Slams News Channels: बॉलीवुड के जाने माने गीतकार जावेद अख्तर अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर अपने बेबाक बयानों के चलते जाने जाते हैं. आज जावेद ने ट्विटर पर भारतीय न्यूज चैनल्स की जमकर क्लास लगाईं है. अपने कटाक्षपूर्ण शब्दों से इस बार उन्होंने उन मीडिया चैनलों पर निशाना साधा है जो किसान आंदोलन (Farmer's Protest) जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को छोड़कर करण जौहर (Karan Johar) की पार्टी और ड्रग्स केस (Drugs Case) से जुड़ी खबरें चला रहे हैं.
जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, "अगर करण जौहर अपनी पार्टी में कुछ किसानों को भी आमंत्रित करते तो हमारे टीवी चैनलों के लिए ये आसान होता. उन्हें करण जौहर की पार्टी और किसान आंदोलन के बीच चुनना नहीं पड़ता! ऐसा लगता है कि करण की पार्टी हमारे चैनलों की दूसरी सबसे पसंदीदा पार्टी है."
ये भी पढ़ें: जावेद अख्तर को रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड मिलने पर बेटे फरहान अख्तर ने ये इमोशनल पोस्ट लिखकर बयां की अपनी खुशी
दरअसल, किसान बिल 2020 को लेकर देश के कोने-कोने में किसान आंदोलन पर उतर आए हैं. जावेद अख्तर ने इसी बात को लेकर मीडिया को आड़े हाथ लेते हुए इस बात की ओर इशारा किया कि इस तरह के गंभीर मुद्दे को नजरअंदाज करते हुए मीडिया चैनल करण जौहर की पार्टी की खबरें चला रही हैं.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स विभाग लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. इस मामले को लेकर अब करण जौहर की पार्टी पर सवाल उठाए जा रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन, समेत अन्य कई बड़े सितारे नजर आए थे.